एबीपी गंगा। बैंकों को टक्कर देने के लिए पोस्ट ऑफिस कई अहम कदम उठा रहा है। वैसे लोग भी पोस्ट ऑफिस पर भरोसा करते हैं और यहां से होने वाले लेनदेन को ज्यादा सुरक्षित मानते भी हैं। अब पोस्ट ऑफिस में भी आपको लगभग सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 20 रुपये में अपना खाता खुलवा सकते हैं। बैंकों को चार्जेज के हिसाब से ये चार्च बहुत कम है। बता दें कि सरकार ने कोरोना संकट के चलते पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज को कम कर दिया है। जिसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में 4.0 फीसदी ब्याज मिलेगा।
अब जान लेते हैं कि आखिर पोस्ट ऑफिस की ये 20 रुपये में खाता खोलने वाली स्कीन क्या है और इसके क्या फायदे हैं।
- इस सेविंग अकाउंट की खास बात ये है कि इसमें आपको मिनिमम बैलेंस सिर्फ 50 रुपए ही रखना होता है।
- बैंक का सेविंग अकाउंट जैसा ही पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट भी होता है।
- बैंक की ही तरह आपको पोस्ट ऑफिस में ATM और चेक बुक की सुविधा उपलब्ध है।
जब पोस्ट ऑफिस और बैंक का सेविंग अकाउंट बिल्कुल एक जैसा है, तो ऐसी कौन सी खासियतें हैं, जिसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहिए और ये अकाउंट आप कैसे खुलवा सकते हैं।
- 10,000 रुपए तक का ब्याज टैक्स फ्री होता है।
- देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में आप यह सेविंग अकाउंट ट्रांसफर करा सकते हैं।
- पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए एक फार्म को भरना होगा। ये फार्म आपको पोस्ट ऑफिस में मिल सकता है। इसके अलावा विभाग की साइट पर जाकर भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- सेविंग अकाउंट को खोलने के अलावा KYC प्रक्रिया भी पूरी होना अनिवार्य है।
अकाउंट खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- आईडी प्रूफ के रूप में मतदाता कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर बैंक की पासबुक, बिजली का बिल, फोन का बिल, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड होने चाहिए।
- लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी देना जरूरी।
- संयुक्त खाते यानी ज्वाइंट खाते के लिए सभी संयुक्त खाताधारकों की फोटो चाहिए।
पोस्ट ऑफिस के इस अकाउंट की खासियत
- 500 रुपए से खुलवा सकते हैं चेक सुविधा वाला खाता, इसमें न्यूनतम 500 रुपए का बैलेंस रखना ही जरूरी है।
- केवल 20 रुपए में खुलवाया जा सकता है नॉन चेक सुविधा वाला बचत खाता, इसमें भी न्यूनतम 50 रुपए का बैलेंस रखना जरूरी।
- सभी बचत खाते में 10,000 रुपए तक का ब्याज टैक्स फ्री।
- ज्वाइंट खाता भी खुलवाया जा सकता है।
- बचत खाते को चालू हालत में रखने के लिए 3 वित्तीय वर्षों में कम-से-कम एक लेनदेन जरूरी है।
यह भी पढ़ें:
वैज्ञानिकों ने किया आगाह, Covid-19 के मरीजों के इलाज में मलेरिया रोधी दवा का न करें इस्तेमाल