एबीपी गंगा। अगर आप भी पीएफ अकाउंट होल्डर हैं और आप घर बैठे अपना पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। वैसे डिजिटल के जमाने में ये जानना बेहद आसान है। अगर आपको पीएफ खाता आपके मोबाइल नंबर से लिंक्ड हैं, तो आप कुछ ही सेकेंड में घर बैठे अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।


मिस्ड कॉल के माध्यम से


आपने अगर UAN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रखा है, तो आप मिस्ड कॉल के माध्यम से अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। ऐसा करने के कुछ ही सेकेंड में आपको पीएफ बैलेंस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।


SMS के माध्यम से


आप SMS के माध्यम से भी पीएफ बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपका UAN एक्टिव होना जरूरी है। इसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर SMS भेजना होगा। इसमें आपको UAN की जगह अपना यूएएन नंबर लिखना होगा, जबकि ENG भाषा का कोड है। जिसका मतलब है कि EPFO के द्वारा आपको अंग्रेजी में जवाब हासिल होगा। अगर आप चाहें तो जानकारी हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में भी प्राप्त कर सकते हैं।


EPFO की वेबसाइट के माध्यम से


EPFO की वेबसाइट के माध्यम से भी पीएफ बैलेंस का पता लगाया जा सकता है। आपको EPFO की मेंबर पासबुक से जुड़ी वेबसाइट पर Log In करना होगा। इसके लिए भी UAN नंबर की आवश्यकता होगी। जब आप लॉग इन करेंगे, तो आपके सामने आपके सभी पीएफ अकाउंट की जानकारी आ जाएगी। जिनका बैलेंस आप एक बार में पता कर सकते हैं।


UMANG एप के माध्यम से


सरकार के सेंट्रलाइज्ड मोबाइल एप Umang से माध्यम से भी पीएफ बैलेंस समेत EPFO की विभिन्न सेवाओं का लाभ घर बैठे उठाया डा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर में जानकर उमंग ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसे खोलने के बाद आपको EPFO विकल्प का चयन करना होगा। फिर 'Employee Centric Services' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। पीएफ का बैलेंस पता करने के लिए 'View Passbook'पर क्लिक करें और यहां पर UAN नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं।


यह भी पढ़ें:


नौकरीपेशा लोग ऐसे कर सकते हैं PF का पैसा दोगुना, अपनाएं ये तरीका