(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मोदी सरकार की इस स्कीम से आपको हर महीने मिलेगी 10000 रुपये पेंशन, ऐसे उठाएं योजना का लाभ
'प्रधानमंत्री वय वंदना योजना' (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana ) के तहत आप हर महीने 10 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना पर मिलने वाले रिटर्न से लेकर हर जानकारी पाने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। क्या आप मोदी सरकार की 'प्रधानमंत्री वय वंदना योजना' (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana ) के बारे में जानते हैं। अगर नहीं, तो ये जान लीजिए कि इस योजना के तहत आप हर महीने 10,000 रुपये पेंशन पा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ये जानना भी जरूरी है कि इस योजना का लाभ उठाने में देर न करें, क्योंकि 31 मार्च को ये स्कीम बंद हो जाएगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत आप सलाना 8 प्रतिशत से 8.30 प्रतिशत तक का रिटर्न पा सकते हैं। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप इस योजना के तहत अपना भुगतान प्राप्त करने के लिए कौन सी किस्त चुनते हैं, यानी मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक किस्त। सीधे तौर पर समझा जाए तो ये एक पेंशन स्कीम है, जो उन लोगों के लिए है 60 या फिर उससे ऊपर की उम्र के हैं।
'प्रधानमंत्री वय वंदना योजना' एलआईसी के जरिए संचालित है, जिसके तहत 60 या उससे अधिक उम्र वालों को हर महीने एक निश्चित पेंशन मिलती है। इस योजना में निवेश करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा कोई भी नहीं है। हालांकि,10 साल तक के लिए ही पेंशन की रकम मिलती है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को 10 साल बाद फिर से पेंशन की सुविधा लेनी है, तो उसे इस योजना में दोबारा निवेश करना होगा। निवेशक द्वारा चुने गए समय पर उसके अकाउंट में पैसा क्रेडिट हो जाएगा। मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक विकल्प चुन सकते हैं। इसी के आधार पर निवेशक पेंशन के क्रेडिट के लिए समय के विकल्प का भी चयन कर सकते हैं।
सीधे अकाउंट में पहुंचेगी पेंशन की रकम
अगर आपके दिमाग में ये सवाल उठ रहा हो कि आखिर पेंशन की रकम मिलेगी कैसे। तो आपको बता दें कि ये रकम आपके अकाउंट में सीधे पहुंचेगी। नेटबैंकिंग (Net Banking) या आधार आधारित भुगतान सिस्टम के माध्यम से निवेशकों को पेंशन की रकम मिलेगी। योजना लेते वक्त निवेशकों को बैंक अकाउंट संबंधित जानकारी साझा करनी होती है।
मैच्योरिटी की पूरी रकम निवेशकों को मिलेगी
इस योजना के तहत एक व्यक्ति न्यूनतम 1.50 लाख और अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है। पॉलिसी देते वक्त निवेशकों द्वारा जमा की गई रकम 10 साल बाद मैच्योर होने के बाद वापस हो जाती है। पेंशन की आखिरी किस्त के साथ ही जमा की गई पूरी रकम निवेशकों को वापस लौटा दी जाती है। इस जमा की गई रकम पर केंद्र सरकार निवेशकों को 8.30 फीसदी तक ब्याज देती है।
मासिक पेंशन | 8.00 फीसदी सालाना ब्याज |
तिमाही पेंशन | 8.05 फीसदी सालाना ब्याज |
छमाही पेंशन | 8.13 फीसदी सालाना ब्याज |
सालाना पेंशन | 8.30 फीसदी सालाना ब्याज |
पॉलिसी पर NO Tax, लेकिन किस्त पर Tax
खास बात ये है कि इस योजना के तहत पॉलिसी की खरीद पर सरकार निवेशकों को सर्विस टैक्स या GST से छूट देती है। लेकिन यहां पर पेंशन की किस्त टैक्सेबल इनकम के दायरे में आएगी।
अधिक जानकारी के लिए ये है हेल्पलाइन नंबर
- आप 022-67819281 या 022-67819290 नंबर पर कॉल करके 'प्रधानमंत्री वय वंदना योजना' के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।
- स्कीम के फायदे को समझने के लिए आप टोल फ्री नंबर- 1800-227-717 कॉल कर सकते हैं या फिर ईमेल onlinedmc@licindia.com माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/pmvvymain.do लिंक पर जाकर स्कीम के बारे में विस्तार से समझ सकते हैं।