Uttarakhand CM Oath Ceremony: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ ही मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण हुआ. ऐसे में देखते हैं कि किस जिले से किसे मंत्री बनाया गया.
- देहरादून जिला: इस बार भी नतीजों की पुनरावृति हुई और दस में से नौ सीटें बीजेपी ने जीती है. पिछली बार जिले से एक मंत्री गणेश जोशी थे, लेकिन इस बार दो मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल बने, जबकि पिछली बार अग्रवाल स्पीकर थे.
- हरिद्वार: पिछली बार ग्यारह में से आठ सीटें बीजेपी जीती थी लेकिन इस बार मात्र तीन सीट जीती. पिछली बार पहले मदन कौशिक मंत्री थे, बाद में कौशिक मंत्री बने और हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद मंत्री बने, लेकिन अभी हरिद्वार से कोई मंत्री नहीं.
- टिहरी: यहां बीजेपी पिछली बार छह में से छह सीटें मिली थी लेकिन इस बार पांच सीट जीती. यहां पहले भी सुबोध उनियाल एक मात्र मंत्री थे और अभी भी वही बने हैं.
- उत्तरकाशी: पिछली बार बीजेपी तीन सीटें जीती थी. इस बार केवल दो सीट ही जीत सकी. हालांकि न ही पिछली सरकार में कोई मंत्री पहले था, न अब है.
- चमोली: पिछली बार बीजेपी यहां तीन सीटें जीती थी लेकिन इस बार दो सीटें ही जीत सकी. वहीं यहां से पिछली सरकार में भी कोई मंत्री नहीं थी और न ही अब है.
- रुद्रप्रयाग: पिछली बार बीजेपी दो में से एक सीट जीती थी इस बार दो जीती, लेकिन न इस जिले से मंत्री पहले था न इस बार.
- पौड़ी: बीजेपी पिछली यहां बार छह में से छह सीटें जीती थी और इस बार भी. लेकिन पिछली बार यहां से तीन मंत्री थे, इस बार दो मंत्री मिले.
- उधमसिंह नगर: पिछली बार नौ में से बीजेपी ने आठ सीटें जीती थी लेकिन इस बार चार ही जीत सकी. पिछली सरकार में यहां से दो मंत्री थे इस बार मात्र एक ही है.
- नैनीताल: इस जिले में पिछली बार भी बीजेपी को छह में से पांच सीट पर जीत मिली थी और इस बार भी पांच जीती है. पिछली बार एक मंत्री बंशीधर भगत थे लेकिन इस बार कोई नहीं है.
- चम्पावत: बीजेपी ने पिछली बार दो में से दो सीटें जीती थी लेकिन इस बार एक ही जीत सकी. वहीं न ही पिछली बार कोई मंत्री बना और न अब है.
- अल्मोड़ा: पिछली बार बीजेपी ने छह में से चार सीट जीती थी और इस बार भी चार ही जीती थी. यहां से पहले भी एक रेखा आर्य मंत्री थी और अभी भी वही हैं.
- पिथौरागढ़: यहां पिछली बार चार में से तीन बीजेपी ने जीती थी. इस बार बीजेपी के हिस्से दो ही सीट जीती है. लेकिन पहले एक मंत्री बिशन सिंह चुफाल थे इस बार कोई नहीं है.
- बागेश्वर: इस जिले से पिछली बार दो में से दो सीटें जीती थी, इस बार भी दोनों सीट जीती है. हालांकि इस बार एक मंत्री बना है.
राज्य के सात जिले हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिले ऐसे हैं जहां से कोई मंत्री नहीं बना है.
ये भी पढ़ें-
UP CM Oath Ceremony: 25 मार्च को शाम 4:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, प्रोटेम स्पीकर का नाम भी फाइनल