जानें- कैसे बिना घर से निकले आप अपनी जरूरतों को कर सकते हैं पूरा, मददगार हैं ये एप
लॉकडाउन के दौरान Amazon Pantry, Flipkart, BigBasket, Grofers, Supr Daily जैसे तमाम एप की मदद से आर घर की जरूरत का सारा सामान अपने दरवाजे पर ही मंगा सकते हैं।
लॉकडाउन की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी रोजमर्री की चीजों का न पहुंच पाना है। राशन और सब्जी के लिए लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है। घर से बाहर निकलने पर रिस्क तो है, लेकिन आप टेक्नोलॉजी की मदद से अपनी मुश्किलों को आसान बना सकते हैं।
हम आपको कुछ एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुश्किल वक्त में आपका पूरा साथ निभाएंगे। इन एप की मदद से आप घर बैठे ही जरूरत का सारा समामान मंगवा सकते हैं। Amazon Pantry, Flipkart, BigBasket, Grofers, Supr Daily जैसे तमाम एप की मदद से आर घर की जरूरत का सारा सामान अपने दरवाजे पर ही मंगा सकते हैं या फिर यूं कहें कि ये कंपनियां जरूरी वस्तुओं के लिए अपनी सर्विसेज उपलब्ध करा रही हैं।
Amazon Pantry कंपनी कुछ चुनिंदा शहरों में आवश्यक प्रोडक्टस के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रही है। कंपनी का कहना है कि वो कुछ चुनिंदा शहरों के चुनिंदा पिनकोड्स के लिए डिलीवरी सर्विस उपलब्ध करा रही है। इनमें हैदराबाद, जयपुर, जमशेदपुर, लखनऊ, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, गुरुग्राम, मोहाली, मैसूर, रायपुर और पटना शामिल हैं। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि डिलीवरी में कुछ देरी संभव है।
Grofers गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, बेंगलुरू में Grofers अपनी सर्विसेज जल्द ही उपलब्ध करा सकती है। वहीं, नोएडा, हैदराबाद, अहमदाबाद, मोहाली, मुंबई, गुवाहाटी, पानीपत, दुर्गापुर, वडोदरा, आसनसोल, सोनीपत, रोहतक, भिवाड़ी, आगरा, मुरादाबाद, हापुड़, मोदीनगर, प्रयागराज, अलीगढ़ में लोगों के लिए डिलीवरी सर्विस शुरू हो गई है।
Flipkart कंपनी ने अपनी सेवाओं को रिज्यूम कर दिया है। यहां से आप जरूरी सामान को ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी घर के राशन और ग्रॉसरीज को डिलीवर करने पर काफी ध्यान दे रही है। कंपनी के CEO कल्याण कृष्णमूर्ती ने ट्वीट करते हुए कहा था कि लॉकडाउन के दौरान कंपनी आपकी सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
We are grateful for the clarification provided by the government and local state authorities on the functioning of e-commerce during the lockdown. We are resuming our grocery services today. India, we are committed to serving you at this time Thank you for your trust
— Kalyan Krishnamurthy (@_Kalyan_K) March 25, 2020
BigBasket यह कंपनी भी कुछ शहरों में डिलवरी सर्विस उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने ट्वीट कर कहा था कि हम कोच्चि और इंदौर को छोड़कर हर जगह डिलीवरी सर्विस दे रहे हैं। साथ ही स्लॉट्स भी सीमित हैं। अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, कोयम्बटूर, इंदौर, मुंबई, मैसूर, नोएडा, सूरत, वडोदरा में आवश्यक सामान के लिए डिलीवरी शुरू हो गई है।
Dear customer, Sharing an update from our operations as of 1 PM, 27th March 2020 here. Team, bigbasket. pic.twitter.com/kUEKKnVCFP
— bigbasket (@bigbasket_com) March 27, 2020
Supr Daily यह कंपनी भी घर के सामान की डिलीवरी सर्विस उपलब्ध कराती है। कंपनी ने कहा है कि वह दो शिफ्टों में काम कर रही है, जिससे लोगों के पास उनका सामान समय पर पहुंच पाए। यहां से भी आप अपने घर के लिए आवश्यक सामानों को ऑर्डर कर सकते हैं।