एबीपी गंगा। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर अब आप बिना नंबर सेव किए भी मैसेज भेज सकते हैं। पहले आपको व्हाट्सएप पर किसी नए कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजने के लिए उसका नंबर सेव करना पड़ता था। इसके बाद जब वो कॉन्टैक्ट आपको व्हाट्सएप पर दिखने लगता है, तब आप उसको मैसेज भेज पाते थे। लेकिन हम आपको ऐसे तीन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना कॉन्टैक्ट सेव किए व्हाट्सएप मैसेज भेज सकेंगे।



पहला तरीका


ये तरीका व्हाट्सएप का ऑफिशियल तरीका है, लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल ऐप में नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आपको इंटरनेट ब्राउजर की मदद लेनी पड़ेगी जैसे गूगल क्रोम, Firefox आदि। आपको इंटरनेट ब्राउजर पर ये लिंक (https://wa.me/फोन नंबर) डालना होगा। ऐसे आप कॉन्टैक्ट सेव किए, किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं।



दूसरा तरीका


मान लीजिए आपको इस नंबर पर 98765432XX मैसेजे भेजना है, तो आप https://wa.me/ 98765432XX लिंक पर जाना होगा। यहां पर आपको Country Code के साथ नंबर डालना होगा। आप चाहें तो इस जरिए के आप एक ऐप के माध्यम से छोटा भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको कई सारे एप्स गूगल प्ले स्टोर पर दिखा जाएंगे, लेकिन इनमें Click to chat एक ऐसा ऐप है, जो साइज में काफी छोटा है, यानी ये ऐप 113KB का है। इसमें कोई विज्ञापन भी नहीं हैं। इसको इंस्टॉल करें और ओपन करने के बाद नंबर डालकर मैसेज send कर दें।



​तीसरा तरीका


गूगल सर्च विजेट में पूरा नंबर टाइप करें, उहारण के तौर पर 98765432XX ले लेते हैं। नंबर डालने के बाद इसे सेलेक्ट करें। अब आपको यहां पर Call, Cut, Copy, Paste जैसे ऑप्शन नजर आएंगे। इसके आगे जब आपको तीन डॉट्स (...) को क्लिक करेंगे, तो आपको आगे Whatsapp Message का ऑप्शन नजर आएगा। लेकिन जान लीजिए ये केवल आपको Android One और Pixels डिवाइसेस में ही काम करता है।


यह भी पढ़ें:


Whatsapp ने रोल आउट किया ये नया फीचर, अब ग्रुप वीडियो कॉल करना हुआ बेहद आसान; जानिए कैसे

Coronavirus संकट के बीच Whatsapp का बड़ा फैसला, अब पांच नहीं सिर्फ एक बार ही कर सकेंगे मैसेज फॉरवर्ड