लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पतंगबाजी का शौक मेट्रो ट्रेन के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लखनऊ वालों का ये शौक मेट्रो रेल सेवा में बाधा बन रहा है. पतंगबाजी के शौक की वजह से मेट्रो रेल सेवा प्रभावित हो रही है. मेट्रो ट्रेन रुकने की वजह से लोगों को भी परेशानी होती है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि अब इस मामले को लेकर महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
पतंग ने रोकी मेट्रो की रफ्तार
जानकारी के मुताबिक, तार लगी पतंग गिरने से लखनऊ मेट्रो सेवा करीब आधे घंटे तक प्रभावित रही. मेट्रो की रफ्तार थमने की वजह से यात्रियों को भी काफी समस्या हुई. तार लगी पतंग कोच पर गिरने से मेट्रो में फॉल्ट आया था. जानकारी के मुताबिक पतंग और मांझे की वजह से बिजली की आपूर्ति रुकने से इंसुलेटर भी खराब हो गया था. इससे पहले भी पतंग और मांझे के चलते कई बार मेट्रो के संचालन में रुकावट आ चुकी है.
ये भी पढ़ें: