UP Assembly Election 2022: कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किया. अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट में बनाए गए नामांकन कक्ष में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने 4 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी कुल संपत्ति 1 करोड़ 93 लाख 89 हजार 554 रुपये बताया है. जबकि पत्नी शिवा मौर्य की कुल संपत्ति 2 करोड़ 21 लाख 12 हजार 836 रुपये घोषित की है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के पास 50 हजार रुपये नकद है जबकि उनकी पत्नी के पास 65 हजार रुपये नकदी है. इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य के पास 30 हजार रुपये की नीलम की अंगूठी है. उनके पास एक रिवाल्वर और एक राइफल भी है. स्वामी प्रसाद मौर्य की पत्नी शिवा मौर्य के पास एक फॉर्च्यूनर कार है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है. इसके अलावा, शिवा मौर्य के पास एक रिवाल्वर और रायफल है. स्वामी प्रसाद मौर्य की पत्नी के पास 7 लाख 50 हजार के स्वर्ण आभूषण हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर एसीजेएम कोर्ट नंबर 18 सुल्तानपुर में फौजदारी वाद संख्या 125 /22 A मुकदमा भी लंबित है.
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें :-
Asaduddin Owaisi Car Attacked: फायरिंग में कैसे बचे AIMIM नेता? खुद असदुद्दीन ओवैसी की जुबानी जानिए