जानें-कैसे कम कर सकते है शनि देव की साढ़ेसाती का प्रभाव, बेहद काम के हैं ये उपाय
विभिन्न राशियों के लोग शनि के गोचर से विपरीत प्रभाव का सामना कर सकते हैं। शनि देव के कोप से बचने के आप इन उपायों को आपना सकते हैं।
24 जनवरी को सुबह 9 बजकर 53 मिनट से शनि का अपनी राशि मकर में संचार हुआ। शनि के इस राशि में आने से कुंभ राशि वालों की साढ़ेसाती शुरू हो रही है। धनु और मकर राशि के लोग पहले से ही इसके प्रभाव में हैं। इनके अलावा भी कई राशियों के लोग शनि के गोचर से विपरीत प्रभाव का सामना कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि शनि देव के कोप से बचने के आप किन उपायों को आपना सकते हैं।
शनि शांति के उपाय
शनि देव का प्रकोप शांत करने के लिए शनिवार के दिन मंदिर में सरसों के तेल का दान करें। इसके आलवा संकटमोचक हनुमान स्तोत्र, हनुमानाष्टक, हनुमान मंत्र, बजरंग बाण और पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ कर सकते हैं। इसके अलावा हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को श्री हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं।
रुद्राक्ष से कम होगा साढ़ेसाती का प्रभाव
यदि किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती चल रही हो तो उसे 1-14 मुखी रुद्राक्ष की माला धारण करनी चाहिए। इससे शनि देव के प्रकोप से बचा जा सकता है। इसके अलावा प्रतिदिन शनि देव के चरणों के दर्शन करने से भी शनि प्रकोप से मुक्ति मिलती है।
दूर कर सकते हैं मनसिक तनाव
यदि आप मानसिक तनाव से परेशान हैं तो इसके पीछे शनि देव का प्रकोप माना जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति ऐसी समस्या से जूझ रहा हो तो उसे शनि मंत्र 'ऊं प्रीं प्रां प्रौं स: शनैश्चराय नम:' का जप करना चाहिए। इस मंत्र का जप व्यक्ति अपनी इच्छानुसार 11, 21, 51 और 108 बार कर सकता है।
ऐसे दूर करें आर्थिक संकट
आर्थिक कष्ट से मुक्ति पाने के लिए नियमित रूप से सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए। इसके अलावा गुरुवार के दिन गाय को आटे के पेड़े पर हल्दी लगाकर खिलाएं। इसके अलावा गुड़ और चने की दाल खिलाएं। कहा जाता है इससे शनि दोष का प्रभाव कम हो जाता है।
ऐसे बढ़ेगा व्यापार
शनि के प्रकोप के चलते कई बार व्यापार में भी समस्या आती है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है या फिर आपके सहयोगियों से आपको परेशानी हो रही हो तो कार्यालय परिसर में काली राई डाल दें। इसके अलावा लाभ न हो रहा हो तो कम से कम 16 छुहारे लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रखें। इससे व्यापार में हो रही हानि से छुटकारा मिलता है।
दूर होगी नौकरी की परेशानी
नौकरी वाले शख्स को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो उसे प्रतिदिन सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए। सुंदरकांड के पाठ की शुरुआत करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शनिवार से पाठ शुरू करें और शुक्रवार को उसका समापन करें। ऐसा नियमित रूप से करने पर नौकरी में आ रहीं बाधाएं खत्म हो जाती हैं।
बेहतर होगा स्वास्थ्य
शनि के प्रभाव के चलते कई बार लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नियमित रूप से सूर्योदय को गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए अर्घ्य दें।
दूर होगी विवाह में आ रही बाधा
शनि दोष के चलते कई बार शादी-ब्याह में भी दिक्कतें आती हैं। इससे राहत पाने के लिए गणपति, लक्ष्मी, भैरव और हनुमान जी की संयुक्त रूप से आराधना करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से शनि दोष खत्म हो जाता है। साथ ही शादी के योग बनने लगते हैं।