लखनऊ: समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में किसानों के ट्रैक्‍टर पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज और सपा का झंडा लगाकर गणतंत्र दिवस मनाएगी. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. ये जानकारी सपा मुख्‍यालय से जारी बयान में दी गई है.


किसानों को आयकर की जद में लाने की साजिश
बयान में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसान अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर दो माह से धरना दे रहे हैं और शांतिपूर्ण ढंग से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बहरी सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, सरकार हठधर्मिता में अड़ी है. यादव ने कहा कि भाजपा किसान को उद्योगपति बनाने का झांसा देकर उसकी खेती को उद्योग की श्रेणी में रखकर उसे आयकर की जद में लाने की साजिश कर रही है, लेकिन किसान भाजपा के इस कुत्सित इरादे को कभी सफल नहीं होने देंगे.


सरकार किसानों को भटकाने में लगी है
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बहाने बाजी करके किसानों को भटकाने में लगी रही पर सफल नहीं हो सकी और किसान एकता टूटी नहीं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड करने के किसानों के निर्णय को समाजवादी पार्टी भी अपना समर्थन दे रही है.


किसानों से संवाद करें कार्यकर्ता
पूर्व मुख्‍यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, अभी से गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर किसानों से संवाद करें और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर तिरंगे झंडे के साथ समाजवादी पार्टी झंडा लगाकर ट्रैक्टर से सभी जिलों में तहसील स्तर पर ध्वजारोहण रैली का आयोजन कर सफल बनाएं.


समाजवादी सरकार के कामों अपना बताती है बीजेपी
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार के कामों को अपना बताकर दिन बिताने वाली सरकारों में अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच परस्पर प्रशंसा की जुगलबंदी ही करना बचा है, क्योंकि बताने के लिए उनके पास कोई ठोस योजना है ही नहीं.


ये भी पढ़ें:



नए बजट के केंद्र में होगी लोक कल्याण की भावना, रोजगार सृजन को दें प्राथमिकता: सीएम योगी


केशव प्रसाद मौर्य ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोले- TMC ने कभी महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया