जानें- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मेरठ में कैसी है तैयारी, कितना तैयार है स्वास्थ्य महकमा
मेरठ में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 71 बूथ तैयार किए गए हैं. 16 जनवरी को सिर्फ 12 बूथों पर ही वैक्सीनेशन का कार्य होगा जिसमें लगभग 1200 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा.
मेरठ: उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनशन की शुरुआत होगी. इसके बाद सोमवार और शुक्रवार के दिन वैक्सीनशन की योजना है. पहले चरण में करीब 9 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है. इसके लिए मेरठ कितना तैयार है इसी की पड़ताल के लिए एबीपी गंगा की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और कोविड-19 के टीकाकरण बूथ पर पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया.
तैयार किए गए हैं 71 बूथ मेरठ में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 71 बूथ तैयार किए गए हैं. लेकिन, 16 जनवरी को सिर्फ 12 बूथों पर ही वैक्सीनेशन का कार्य होगा जिसमें लगभग 1200 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन सेंटर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सत्यापन डेस्क से लेकर हेल्प डेस्क पूरी तरह से तैयार है. लाभार्थियों के लिए वेटिंग रूम का इंतजाम किया गया है.
गाइडलाइंस का होगा पालन कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान जो लाभार्थी हैंड ग्लब्स लगाकर नहीं आएंगे उन्हें हेल्प डेस्क से मास्क और हैंड ग्लब्स दिया जाएगा. उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा और उसके बाद वैक्सीनेशन के लिए अंदर जाएंगे. गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही एक रूम और बनाया गया है जहां पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है जिससे लाभार्थी को कोई दिक्कत होती है तो तत्काल उसका इलाज किया जा सके.
स्वास्थ्य महकमा तैयार इंतजामों और तैयारी को देखते हुए कहा जा सकता है कि मेरठ स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयार है. अब इंतजार है तो सिर्फ उस शुभ घड़ी का जब टीकाकरण की शुरुआत होगी.
ये भी पढ़ें: