Ration Card: जानिए- यूपी में घर बैठे राशन कार्ड में कैसे देखें अपना नाम, जोड़ने के लिए फॉलो करें ये प्रक्रिया
UP News: यूपी में रहने वाले लोगों के लिए राशन कार्ड राशन लेने के साथ ही पहचान पत्र का भी काम करता है. इसमें परिवार के नए सदस्यों का नाम जुड़वाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है.
UP Ration Card: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रहने वाले लोगों के लिए राशन कार्ड (Ration Card) राशन लेने के साथ ही पहचान पत्र (Identity card) का भी काम करता है. लेकिन इसमें परिवार के नए सदस्यों का नाम जुड़वाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. ये स्थिति तब होती है जब परिवार में किसी में नवजात का जन्म होता है. ऐसे में हम आपकों राशन कार्ड में अपना नाम चेक करने और जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं.
कैसे करें चेक
पहले अधिकारिक वेबसाइट (https://nfsa.gov.in/Default.aspx) जाएं
इसके बाद वेबसाइट पर 'राशन कार्ड' का विकल्प चुनें
अब 'Ration Card Details On State Portals' के विकल्प पर क्लिक करें
अब अपना राज्य, जिला और ब्लॉक चुनें
इसके बाद ब्लॉक की राशन दूकानों की सूची में से अपनी राशन दूकान का चयन करें
अब राशन दूकान के राधन धारकों की सूची आ जाएगा
अब राशन कार्ड धारक के नाम के सामने राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें
क्लिक करते ही राशन कार्ड का पूरा विवरण सामने आ जाएगा
नाम कैसे जोड़ें
नाम जोड़ने के लिए नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना पड़ेगा
वहां नाम जोड़ने के लिए उपलब्ध फार्म लेना होगा
फार्म भर कर जरूरी दस्तावेज जोड़े
अब फार्म जमा कर दें, जिसके बाद आपका वेरिफिकेशन होगा
वैरिफिकेशन के 15 दिन बाद नाम सूची में जुड़ जाएगा
ये भी पढ़ें-
अखिलेश यादव का दावा- यूपी विधानसभा चुनाव में इस वजह से जनता ने BJP को दिया वोट