एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। अभिनेता ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म 'सुपर 30' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में शानदार कमाई की। फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया, लेकिन अब चौथे दिन यानी सोमवार को इसके कारोबार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'सुपर 30' की कमाई के आंकड़े पेश किए हैं। उनके आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 11.83 करोड़, दूसरे दिन 18.19 करोड़ और तीसरे दिन 20.74 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया था। लेकिन वीकेंड खत्म होते ही फिल्म 20.74 करोड़ से सीधे 6.92 करोड़ पर आ गई। सोमवार को करीब 7 करोड़ की कमाई अच्छी मानी जाती है, मगर जिस तरह से दूसरे और तीसरे दिन इसकी कमाई में बढ़ोतरी हुई उसको देखते हुए चौथे दिन की कमाई को कम माना जा रहा है।
अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म जैसे तैसे इस हफ्ते के आखिर तक 75 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी। फिल्म को बिहार सरकार ने टैक्स फ्री भी कर दिया है, जिसका फायदा भी इसको मिल सकता है। 'सुपर 30' को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि पहले तीन दिन की कमाई इस बात की गवाही दे रहे हैं कि लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं और थिएटर तक इसे देखने जा भी रहे हैं। पहले हफ्ते में बचे तीन दिन फिल्म की कमाई के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं।
फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिल्म 3200 से 3300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। इसमें ऋतिक के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में नज़र आई हैं। यह फिल्म पटना के रहने वाले शिक्षाविद और 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है। वेल, विराट और अनुष्का की शादी को कुछ वक्त हो गया है, लेकिन अभी भी दोनों एक दूसरे के साथ इस रिश्ते को हमेशा ताज़ा रखते हैं।