यूपी: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर ये है बड़ा प्लान, जानें- पीएम मोदी से क्या चाहते हैं साधु-संत
हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास का कहना है कि अयोध्या के साधु-संतों की हार्दिक इच्छा है कि राम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए. साधु-संतों की हार्दिक इच्छा है कि प्रधानमंत्री मोदी भूमि पूजन करें, जिसके बाद मंदिर निर्माण शुरू हो सके.
अयोध्या. आखिर अब राम मंदिर निर्माण में देरी क्यों हो रही है. भूमि के समतलीकरण और भार उठाने की भूमि की क्षमता का आकलन करने के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन आखिर क्यों नहीं हो पा रहा है. इन सवालों के जवाब हर राम भक्त चाहता है. मंदिर के लए तराशे गए पत्थरों को भी चमकने का काम शुरू हो चुका है. ऐसे में कयास ये भी जगाए जा रहे हैं कि अब जल्द ही राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
दरअसल, एक बड़ी वजह ये भी है कि राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट चाहता है कि भूमि पूजन के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएं. लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के चलते और भारत-चीन सीमा पर तनाव के हालात ऐसे दो बिंदु हैं जिसके कारण पीएम मोदी को समय नहीं मिल पा रहा है और भूमि पूजन भी नहीं हो पा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के बाद अब राम मंदिर निर्माण में देरी लोगों को अखर रही है. राम मंदिर निर्माण से जुड़े लोग हों या फिर अयोध्या के साधु-संत सभी की व्यग्रता बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि अब अयोध्या के साधु-संत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर उनसे अपनी इच्छा जता रहे हैं. साधु-संतों की इच्छा है कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएं, जिससे योजना के अनुसार 2022 में रामनवमी रामलला के भव्य राम मंदिर में मनाई जा सके.
साधु-संत चाहते हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री मोदी भूमि पूजन करने के बजाए खुद कार्यक्रम में मौजूद रहें. यही कारण है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने और ट्रस्ट के लोगों ने प्रधानमंत्री के सबसे करीबी नौकरशाह और राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र को जो आमंत्रण पत्र सौंपा था और अब अयोध्या के साधु-संत जो पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज रहे हैं दोनों का सार एक ही है. सभी यही चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या आएं और उनके कार्यक्रम में अधिक देरी न हो.
हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास का कहना है कि अयोध्या के साधु-संतों की हार्दिक इच्छा है कि राम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए. हम लोगों की हार्दिक इच्छा है कि मोदी जी आएं और भूमि पूजन करें. साधु-संत और जनमानस इस बात को लेकर उत्सुक है कि भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर निर्माण हो. हम लोगों की मांग है कि प्रधानमंत्री खुद आएं और भूमि पूजन करें. जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो सके.
यह भी पढ़ें: