Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिलें में ऐसा लगता है कि लोगों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. यही वजह है कि दबंग पुलिस अफसरों के यहां काम करने वाले कर्मचारी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं और जबरन अपहरण करके ले जाने का प्रयास करते हैं. घर पर पथराव करते हैं और लाठी-डंडे लेकर मारपीट करते हैं. मामला कुछ ऐसा ही है और सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है. 


कानून का कोई खौफ नहीं
दबंगों ने ईंट पत्थर फेंके, लाठी डंडे हाथ में लेकर मारपीट की, महिलाओं को घर के अंदर से जबरन खींचकर ले जाने की कोशिश की. ये बातें जानकर तो यही लगता है कि दबंगो में कानून का कोई खौफ नहीं है. कैंथ थाना क्षेत्र के मोहनपुर नकटिया निवासी श्रीराम माली हैं और पुलिस अफसरों के बंगलो में काम करते हैं. 


दबंगों ने घर पर धावा बोल दिया
श्रीराम का आरोप है कि उनका बेटा दुकान पर कुछ सामान खरीदने गया था तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके बेटे को शराब के नशे में गालियां दी और जब बेटे ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. बेटे ने जब अपने पिता को घटना के बारे में बताया तो पिता ने दबंगों से शिकायत की. जिसके बाद आधा दर्जन दबंगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया.


मोहल्ले में भगदड़ मच गई
दबंगों के हाथों में धारदार हथियार, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर थे. दबंगों ने वहां जमकर पथराव किया जिससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई. इतना ही नहीं दबंगों ने श्रीराम के घर में घुसकर मारपीट की. महिलाओं के साथ अभद्रता की और एक महिला का अपहरण करके ले जाने लगे. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.


दर्ज की गई है एफआईआर
वहीं, इस मामले में एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है की कैंट निवासी श्रीराम के बेटे के साथ पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट की और फिर घर में घुसकर भी मारपीट की और महिलाओ के साथ अभद्रता की. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और घायलों का मेडिकल कराया गया है.



ये भी पढ़ें: 


बीजेपी विधायक ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें- क्या है पूरा मामला


Flood Situation in Varanasi: बाढ़ से जुड़े हालात को लेकर PM मोदी ने वाराणसी प्रशासन से चर्चा की, मदद का दिया आश्वासन