PM Kisan Yojana: घर बैठे करा सकते हैं पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी, 31 जुलाई तक है समय, जहां जाने पूरा प्रोसेस
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त आ चुकी है. अब आपको 31 जुलाई से पहले ई-केवाईसी (E-Kyc) कराना है. हम आपको घर बैठे ई-केवाईसी करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.
PM Kisan: उत्तर प्रदेश में किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त आ चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपए पिछले महीने ही ट्रांसफर हो चुके हैं. अधिकारियों के अनुसार अभी तक केवल इस साल की पहली किस्त ही किसानों के खातों में भेंजी गई है. हालांकि दूसरी किस्त ट्रांसफर होने से सभी किसानों को अपना ई-केवाईसी (E-Kyc) कराने को कहा गया है.
ई-केवाईसी कराने के दो तरीके
ऐसे में ई-केवाईसी कराने के लिए दो तरीके हैं. ई-केवाईसी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी किया जा सकता है. इसके अलावा किसान नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करा सकता हैं.
हालांकि अगर किसान स्वयं ओटीपी माध्यम से ई-केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा. हम आपको ई-केवाईसी खुद से कराने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं.
ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया
योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ जाएं
इसमें फार्मर कार्नर में जाएं.
यहां ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें
अब नया टैब खुल जाएगा, इसमें अपना आधार नंबर डाल दें और सर्च पर क्लिक करें
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
प्राप्त OTP को दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें
अब आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
फिर से प्राप्त OTP को दर्ज करें तो आपका ई-केवाईसी हो जाएगा
ये भी पढ़ें-
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त पाने के लिए 31 जुलाई से पहले कर लें ये काम