ईदगाह में घुसकर पुलिस पर चौकीदार के साथ मारपीट का आरोप, लोगों ने किया हंगामा
यूपी के अलीगढ़ में कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए अफवाह फैलाई थी कि पुलिस ने एक निर्माणाधीन मस्जिद में घुसकर मारपीट की है. जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया. पुलिस का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शाहजमाल की पुरानी ईदगाह मैं अवैध निर्माण होने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर जबरन ताले तोड़कर ईदगाह में प्रवेश करने और चौकीदार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इलाके के लोगों ने जाम लगाने की कोशिश करते हुए हंगामा किया. जबकि, पुलिस का कहना है कि किसी की पिटाई नहीं की गई बल्कि अफवाह फैलाई गई है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लोगों ने किया हंगामा आरोप है कि, मंगलवार देर रात थाना देहली गेट इलाके में स्थित ईदगाह में पुलिस ने गेट को तोड़कर प्रवेश किया और चौकीदारी करने वाले युवक से मारपीट की गई. इसके बाद पुलिस वहां से चली गई. सुबह जब इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने विरोध जताया और जाम लगाने की कोशिश की. लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा भी किया. मौके पर शहर मुफ्ती भी पहुंच गए. शहर मुफ्ती ने लोगों को समझाया ओर उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही.
कुछ लोगों ने फैलाई अफवाह अलीगढ़ के सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी ईदगाह में एक मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था जिसको प्रशासन की तरफ से रुकवाया गया था. क्योंकि, उसमें कुछ कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा था. नियमों का पालन करने के पश्चात ही निर्माण करने करने की बात कही थी. रूटीन में जब पुलिस निरीक्षण करने पहुंची तो कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई गई कि यहां पर रात में पुलिस ने मारपीट की है. उसी को लेकर भीड़ इकट्ठा हुई है. लोगों को समझा दिया गया है कि ऐसा नहीं हुआ है. पुलिस केवल निरीक्षण करने गई थी.
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि बुधवार सुबह थाना दिल्ली गेट के शाहजमाल में कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से अफवाह फैलाई थी कि पुलिस ने एक निर्माणाधीन मस्जिद में घुसकर मारपीट की है. इसकी वजह से काफी लोग जमा हुए. पुलिस मौके पर पहुंची और उनको समझाया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. जिन लोगों ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से इस तरह की अफवाह फैलाई है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: