आगरा, एबीपी गंगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं। ट्रंप के दौरे को देखते हुए प्रशासन जोरों से तैयारियों में लगा हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल पहचेंगे जिसके चलते रातों रात सड़कों को बनाया जा रहा है।


डोनाल्ड ट्रंप के आगरा दौरे को देखते दिन रात सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिस रूट से ट्रंप का काफिला गुजरेगा उस रूट की सड़कों को नया रूप दिया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति लिए खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ईदगाह होते हुए फतेहाबाद रोड को बनाया जा रहा है।



ट्रंप के दौरे को देखते हुए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है ताकि समय रहते सड़कों को सुन्दर बनाया जा सके। अमेरिका के राष्ट्रपति की यात्रा के चलते साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।



24 फरवरी से पहले ही रूट के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल को खत्म करना होगा और नया पेट्रोल नहीं मंगाना है। पेट्रोल पंप मालिकों को को हिदायत दी गयी है कि 23 फरवरी शाम 4 बजे तक स्टॉक खाली करना होगा और 24 फरवरी को पूरे दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। जिस रूट से अमेरिकी राष्ट्रपति को आना हे उस रूट पर तीन पेट्रोल पंप हे और 2 सीएनजी पंप हैं।