आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में रामलीला और दशहरे की अलग ही रौनक रहती है। शहर में कई जगह रामलीलाओं का मंचन होता है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछले 47 साल से रामलीला हो रही है जिसमें रेलवे के कर्मचारी, अधिकारी, स्थानीय जनता भाग लेते हैं।
रामलीला में इस बार ऐसे बच्चों को भी भूमिका दी गई है जो स्लम बस्तियों में रहते हैं। ये वो बच्चे हैं जो नशे के आदी होकर अपनी जिंदगी खराब कर लेते हैं, ऐसे में इन बच्चों को भी मुख्यधारा में लाने का रामलीला कमेटी का प्रयास है।
इस बार रामलीला के जरिए स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक हटाओ की मुहिम को भी जोर दिया जा रहा है। रामलीला देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है। बच्चे भी फेस्टिव सीजन का जमकर मजा ले रहे हैं।