देहरादून। मसूरी पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए फेसम है. पर्यटकों के बीच टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर लोकप्रिय मसूरी के कैम्पटी फॉल के व्यापारियों ने 8 जून से होने वाले अनलॉक को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. व्यापारियों का कहना है कि वो आगामी 7 दिनों तक कैम्पटी फॉल को नहीं खोलेंगे. यह फैसला स्थानीय लोगों और पर्यटकों के हितों को ध्यान में रखकर किया गया है.


कैम्पटी फॉल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत और सदस्य रमन सिंह का कहना है कि कि कैम्पटी फॉल विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है. यहां देश-विदेश से हजारों की सख्या सैलानी आते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से यहां पर्यटकों की की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई और इससे जुड़ा व्यापार भी ठप हो गया. उन्होंने कहा कि 8 जून से देश को अनलॉक किया जा रहा है, ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचेंगे जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है.



कैम्पटी फॉल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत ने कहा कि कैम्पटी फॉल क्षेत्र में आसपास के गांवों के कई लोग काम करते हैं और अगर यहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैला तो इसका असर आसपास के गांवों में भी देखने को मिलेगा. इसी को देखते हुए आने वाले एक सप्ताह तक कैम्पटी फॉल को नहीं खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि कैम्पटी फॉल क्षेत्र में व्यवसाय ठप है लेकिन इस बात को लेकर राहत है कि क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है.



मेरठ के मशहूर औघड़नाथ मंदिर को खोलने की तैयारी शुरू, भक्त नहीं कर सकेंगे शिवलिंग का जलाभिषेक