दिल्ली-लखनऊ रूट पर तेजस एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू, जानिए- क्या है किराया
नई दिल्ली-लखनऊ रूट पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के किराये का खुलासा कर दिया गया है। लखनऊ से नई दिल्ली की टिकट की कीमत एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपये होगी।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नई दिल्ली-लखनऊ रूट पर दौड़ने वाली देश की पहली प्राइवेट ट्रेन के किराये से पर्दा उठ गया है। आईआरसीटीसी द्वारा चलायी जाने वाली तेजस एक्सप्रेस चार अक्टूबर से चलेगी और इसकी बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है।
क्या है किराया? अधिकारियों ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस में लखनऊ से नई दिल्ली की टिकट की कीमत एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपये होगी। वहीं, नई दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के लिए एसी चेयर कार में सफर करने के लिए आपको 1280 रुपये चुकाने होंगे। जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2450 रुपये खर्च करने होंगे। लखनऊ से कानपुर के लिए एसी चेयर कार का टिकट 320 रुपये का होगा जबकि लखनऊ से गाजियाबाद का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2310 रुपये होगा।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से कानपुर के बीच एसी चेयर कार के लिए 1155 रुपये देने होंगे जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,155 रुपये होगा। ये ट्रेन ट्रेन फ्लेक्सी किराया योजना के तहत ही चलेगी, बुकिंग के साथ किराये में भी बदलाव आ सकता है।
सवा 6 घंटे में पूरी करेगी यात्रा तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ का सफर सवा 6 घंटे में पूरा करेगी। ये ट्रेन लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। ट्रेन दो स्टेशनों कानपुर और गाजियाबाद में रुकेगी।
यह भई पढ़ें : दिल्ली-लखनऊ रूट पर तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुफ्त में मिलेगी ये बड़ी सुविधा