बॉलीवुड (Bollywood) के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) आज रात 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के विनर की घोषणा करने वाले हैं। आज की रात का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। हर को कोई अपने फेवरेट कंटेसंटेंट को विनर के रूप में देखना चाहता है। यूं तो बिग बॉस का सीजन 13 दर्शकों को बेहद पसंद आया और इसीलिए पहली बार ये शो 4 महीने से ज्यादा समय तक चला। लेकिन आज की स्टोरी में हम आपको बिग बॉस द्वारा दिए गए कुछ ऐसे धोखे जिन्हें दर्शकों ने भी नजरअंदाज कर दिया उनके बारे में बताएंगे।


पहला धोखा घर की मालकिन अमीषा पटेल
जब बिग बॉस का ये सीजन शुरू हुआ तब बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel) को बिग बॉस के घर की मालकिन बताया गया था। अमीषा ने आते ही कंटेस्टेंट से टास्क करवाए। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ। फिर बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि अमीषा समय-समय पर घर के अंदर आएंगी और उनका आदेश सभी को मानना होगा क्योंकि वो घर की मालकिन हैं। हांलाकि बिग बॉस के घर में अमीषा सिर्फ 3 बार ही नजर आईं। जिसके बाद शो में किसी ने भी उनका नाम तक नहीं लिया। अमीषा पटेल को घर की मालकिन बताना बिग बॉस का पहला धोखा था।



दूसरा धोखा
ये तो हम सभी जानते हैं कि टीवी की मशहूर बहू देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते घर से बाहर किया गया था और ये कहा गया था कि वो जल्द ही शो में वापसी करेंगी। लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद उन्हें वो सब करने की इजाजत थी जो नियम के अनुसार कंटेस्टेंट नहीं कर सकते। जैसे फोने, सोशल मीडिया, टीवी आदि का इस्तेमाल करना। फिर उनकी जगह घर में विकास गुप्ता की एंट्री हुई और कहा गया कि देवोलीना के आने तक विकास गुप्ता (Vikas Gupta) उनकी जगह शो में रहेंगे। लेकिन बाद में 'बिग बॉस' ने बताया कि अब देवोलीना की तबीयत की वजह से वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं। फिर कुछ समय बात सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की तबीयत बिगड़ गई जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा लेकिन उन्हें पूरी तरह से बाहरी दुनिया से अलग रखा गया था। ना तो उन्हें किसी से फोन पर बात करने की इजाजत थी और ना ही अपने परिवार से मिलने की। जिससे साफ हो जाता है कि शो के नियम देवोलीना के लिए अलग और सिद्धार्थ के लिए अलग थे। जो की दर्शकों को दिया गया दूसरा धोखा रहा।



तीसरा धोखा
जब मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) बिग बॉस के घर में आई थीं तो उन्होंने घरवालों को कैप्टनशिप का टास्क दिया था। उस वक्त आसिम रियाज (Asim Riaz) घर के कैप्टन थे। टास्क के दौरान बाकी घरवालों को कैप्टनशिप के लिए अपनी दावेदारी साबित करनी थी जिसे आरती सिंह (Arti Singh) ने जीता था। टास्ट जीतने के बाद मल्लिका ने आरती को 5 कार्ड दिए थे। ये कार्ड अपोजिंग कैप्टन के थे। इस टास्क के बाद आरती सिंह घर की पहली अपोजिंग कैप्टन बनी। मल्लिका ने बताया कि वो इन पांच कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन टास्क के बाद आरती ने और ना ही घर के बाकी सदस्यों ने यहां तक की बिग बॉस ने भी उन कार्ड्स का नाम लिया। ये था बिग बॉस का तीसरा धोखा।



चौथा धोखा
ये आपको याद ही होगा कि हाल ही में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बिग बॉस के घर में अपनी फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) का प्रमोशन करने पहुंची थी। जहां उन्होंने घरवालों को दो टीमों में बांटकर टास्क दिया था जिसमें घरवालों को एक दूसरे की एक्टिंग करनी थी। दर्शकों को ऐसा दिखाया गया कि जैसे ये टास्क घरवालों ने शो तुरंत किया था लेकिन अनसीन वीडियो (unseen Video) में इसका भी खुलासा हो गया था कि ये टास्क घरवालों को पहले से पता था क्योंकि सभी कंटेस्टेंट अनसीन वीडियो में टास्क की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए थे। घर में कब क्या होने वाला होता है घरवालों को इसकी जानकारी पहले से होती है। ये था बिग बॉस का चौथा धोखा।