एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। फिल्मों में अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए पहचान रखने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन भले ही आज सफल हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल किया था। विद्या को आज भी अपने वो कठिन दिन याद हैं।
विद्या अपनी बेबाक राय के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर अपनी बात रखी है। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई तरह के अनुभवों से गुजरना पड़ा। उन्हें बॉडी शेमिंग से लेकर कई तरह के अजीब घटनाओं का भी सामना करना पड़ा।
विद्या ने बताया कि एक्ट्रेस बनने से पहले और बनने के बाद काफी स्ट्रगल करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया कि फिल्म के सिलसिले में एक डायरेक्टर उनसे मिलना चाहता था। विद्या ने डायरेक्टर से कहा कि हम कॉफी शॉप में मिलते हैं।
डायरेक्टर ने विद्या से कहा कि मैं तुमसे तुम्हारे कमरे में मिलना चाहता हूं। विद्या उस वक्त चेन्नई में थीं, ऐसे में डायरेक्टर जब मिलने पहुंचा तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खुला रखा। पांच मिनट के अंदर ही डायरेक्टर वहां से चला गया।
विद्या ने बताया कि इस घटना को वो आज भी भूल नहीं पाई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई घटनाओं ने उन्हें काफी समय तक परेशान भी किया।
रिजेक्शन पर बात करते हुए हाल ही में विद्या ने कहा था कि, 'मैंने लगातार 3 सालों तक रिजेक्शन झेला है। इन दिनों में मैं आंखों में आंसू लेकर सोती थी लेकिन अगली सुबह फिर मुस्कुराते हुए यह उम्मीद करती थी कि कुछ अच्छा होगा।'
विद्या बालन जल्द ही गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायॉपिक में भी नजर आएंगी।