नई दिल्ली, एबीपी गंगा। केंद्र सरकार द्वारा गठित 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' की पहली बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्‍ट का अध्यक्ष बनाया गया है। चंपत राय ट्रस्‍ट के महामंत्री होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इस बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए गए। ट्रस्ट के नए अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर का मॉडल वही रहेगा, लेकिन उसे और ऊंचा और चौड़ा करने के लिए प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया जाएगा।


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में महंत धीरेंद्र दास, स्वामी परमानंद जी महाराज, वासुदेवानंद जी महाराज, चंपत राय, महंत नृत्य गोपाल दास, कामेश्वर चौपाल, अवनीश अवस्थी, महंत गोविंद देव जी महाराज शामिल हुए। अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र और जिलाधिकारी अनुज झा भी बैठक में पहुंचे।



श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित ट्रस्ट के पते पर हुई। इस बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा वैष्णव बैरागियों की निर्वाणी अणी के संत और हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास भी पहुंचे लेकिन उन्हें बैठक में शामिल नहीं किया गया। महंत धर्मदास को बैठक कक्ष के बाहर ही एक अन्य कमरे में बैठा दिया गया। महंत धर्मदास काफी समय से ट्रस्ट में शामिल होने की मांग कर रहे थे।


राम मंदिर ट्रस्ट बैठक से पहले राम विलास वेदांती ने कहा था कि वो चाहते हैं कि विश्व का सबसे ऊंचा 1111 फुट ऊंचा मंदिर बने। राम विलास वेदांती ने कहा कि, 'मैं चाहता हूं कि विश्व का सबसे ऊंचा 1111 फुट ऊंचा मंदिर बने। इस बैठक में यह निर्णय होना चाहिए। मैं जानता हूं कि इस देश के हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध सभी लोग चाहते हैं कि भव्य रामलला का मंदिर का निर्माण हो।'



बता दें कि, महंत नृत्यगोपाल दास का नाम ट्रस्ट में शामिल नहीं होने पर अयोध्या के संतों में नाराजगी दिखी थी। संतों ने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महंत नृत्यगोपाल दास से वार्ता करके आश्वासन दिया कि उनको ट्रस्ट में शामिल किया जाएगा।