ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। थाना जारचा क्षेत्र के खुर्शीद पूरा गांव में 21 अप्रैल को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में बदमाशों की गोली लगने से एक किसान की मौत हो गई थी, जबकि ग्रामीणों द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश मारा गया था। घटना के समय यह मामला पशु चोरी का प्रतीत हो रहा था, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह वारदात आपसी रंजिश के चलते हुई थी।


पशु चोरी से संबंधित मामला


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुध नगर वैभव कृष्ण ने बताया कि 21 अप्रैल की रात को गांव खुर्शीद पूरा में रहने वाले किसान रतन पाल के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों व ग्रामीणों के बीच में आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली 59 वर्षीय किसान रतन सिंह को लगी,  जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा चलाई गई गोली जयप्रकाश नाम के एक बदमाश को लगी और उसकी भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के समय यह मामला पशु चोरी से संबंधित प्रतीत हो रहा था, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा थी।


पुरानी रंजिश का मामला


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना जारचा पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर इस घटना में शामिल विशाल पुत्र राजेंद्र बाल्मीकि तथा रोहित पुत्र इंद्रपाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा, चाकू व कारतूस बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि रोहित की मृतक रतन पाल के परिवार से पुरानी दुश्मनी चल रही थी।


कुछ और लोग हो सकते हैं शामिल


रोहित ने ही इस घटना का ताना-बाना बुना था, तथा उसने घटना वाले दिन अपने साथियों के संग मिलकर रतन पाल के घर पर हमला बोला था। उन्होंने बताया कि मामले को दिग्भ्रमित करने के लिए पशु चोरी का रूप दिया गया था। एसएसपी ने बताया कि इस घटना में कुछ और लोगों की शामिल होने का अंदेशा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।