Manish Sisodia Ayodhya Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अब रामलला की शरण में है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने स्वीकार किया कि उन्होंने रामलला (Ramlala) का दर्शन कर यूपी में सरकार बनाने के लिए रामलला के सामने अर्जी पेश की है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अयोध्या (Ayodhya) पहुंचकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या के संतों ने मुक्त कंठ से विजय भव का आशीर्वाद दिया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हनुमान जी और रामलला के सामने पेश होकर यही अर्जी लगाई है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का अवसर दें.
आम आदमी पार्टी को भगवान राम का सहारा
कुल मिलाकर अब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा के नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही है. भाजपा ने भी देश और प्रदेश में सरकार बनाने के लिए रामलला का सहारा लिया तो अन्य पार्टियों को भी लगा कि अब सरकार बनानी है तो रामलला का आशीर्वाद लेना ही होगा. चाहे बसपा हो, सपा हो, कांग्रेस हो या फिर अब आम आदमी पार्टी, सभी को 2022 के विधानसभा चुनाव के रण में भगवान राम का ही सहारा है.
रामलला के सामने पेश की अर्जी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खुलकर कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए वो रामलला के सामने अपनी अर्जी पेश कर चुके हैं. उन्होंने रामलला से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का अवसर भी मांगा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि भगवान रामलला की कृपा बनी रही तो उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी बढ़ती जाएगी और जिस तरह से प्रदेश में आम आदमी पार्टी बढ़ रही है चुनाव तक आते-आते और तेजी से आगे बढ़ जाएगी. उसके बाद उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और ऐसी सरकार होगी जो भगवान राम के आदर्शों पर चलकर शासन करेगी, उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर काम करेगी.
केजरीवाल भगवान राम से प्रेरणा लेकर चला रहे हैं सरकार
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भगवान राम की कृपा से दिल्ली में ऐसी सरकार चलाने का मौका मिला है. आज पूरे देश में अरविंद केजरीवाल देश के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो भगवान श्री राम के आदर्शों पर उनसे प्रेरणा लेकर सरकार चला रहे हैं. पूरी दुनिया में रामराज की बात होती है लेकिन रामराज की बात करने वाली पार्टी अंत में क्या करती है, ये हम सब जानते हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से भगवान राम के नाम का दुरुपयोग किया है लेकिन, हम भगवान राम से प्रेरणा लेकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: