खौफ का दूसरा नाम हैं किलर ब्रदर्स सलीम, सोहराब और रुस्तम, यूपी से लेकर दिल्ली तक कायम थी दहशत
सीरियल किलर ब्रदर्स के नाम से कुख्यात हुए सलीम, सोहराब, रुस्तम ने अपराध की दुनिया में वसूली हत्या सुपारी किलिंग को अंजाम देना शुरू किया और देखते ही देखते खौफ का दूसरा नाम बन गए।
लखनऊ, संतोष कुमार शर्मा। राजधानी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सीरियल किलर ब्रदर्स के नाम से कुख्यात सलीम, सोहराब, रुस्तम के नाम पर ऐसी दुस्साहसिक वारदातें दर्ज हैं कि जिनको सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। ये वारदातें किसी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती हैं।
बात 2004 की है जब रमजान के पाक महीने में सलीम सोहराब रुस्तम के चौथे सबसे छोटे भाई शहजादे की लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में कुछ दबंगों ने हत्या कर दी। भाई की हत्या का बदला सलीम, सोहराब, रुस्तम ने ठीक उसी दिन लिया जब ठीक एक साल पहले शहजादे को मौत के घाट उतारा गया था।
सलीम, सोहराब, रुस्तम ने भाई के हत्यारों को महज एक घंटे के अंदर हुसैनगंज खतरा और मड़ियांव इलाके में जाकर मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं इन तीनों भाइयों के दुस्साहस का ही नतीजा था कि वारदात को अंजाम देने के बाद इन भाइयों ने तत्कालीन एसएसपी लखनऊ आशुतोष पांडे को फोन कर वारदात की जानकारी भी दी।
तिहरे हत्याकांड के बाद से सीरियल किलर ब्रदर्स के नाम से कुख्यात हुए सलीम, सोहराब, रुस्तम ने अपराध की दुनिया में वसूली हत्या सुपारी किलिंग को अंजाम देना शुरू किया। दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम में डाका डाला तो वही वजीरगंज इलाके में बसपा सरकार के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी और समाजसेवी सैफी की दिनदहाड़े हत्या कर दी।
अखिलेश यादव की सरकार आई तो अमीनाबाद में किलर ब्रदर्स ने बीजेपी पार्षद पप्पू पांडे की अपने खास गुर्गे सुनील शर्मा से हत्या करवा दी। पप्पू पांडे की हत्या के पीछे सिर्फ लखनऊ में कम होते खौफ को कायम करने और रंगदारी बढ़ाने की मंशा थी। संभल के पूर्व सांसद शफीक उर रहमान वर्क के नाती फैज की चौक इलाके में गोलियों से भून कर हत्या करवा दी गई। वजह थी सलीम, सोहराब, रुस्तम के परिवार की महिला से फैज की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं।
इन वारदातों के अलावा सलीम, सोहराब, रुस्तम ने लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी से लेकर दिल्ली में तक व्यापारियों से रंगदारी वसूली और रंगदारी न देने पर जान से मारने की नीयत से हमले करवाए। तिहाड़ जेल में रहने के बावजूद सलीम सोहराब रुस्तम अपराध की दुनिया में खौफ का नाम बने रहे। सलीम, सोहराब, रुस्तम पर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी वसूली, डकैती जैसी जघन्य घटनाएं शामिल हैं।
सीरियल किलर भाई सलीम, रुस्तम और सोहराब अलग-अलग जेल में बंद हैं। रुस्तम फिलहाल तिहाड़, सोहराब दिल्ली के मंडावली और सलीम फतेहगढ़ जेल में बंद है। रुस्तम और सोहराब दिल्ली में हुई गौरव गंभीर की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं।