दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर एक और सच सामने आया है। श्रीदेवी के निधन के करीब दो साल बाद मौत की असली वजह से पर्दा उठ गया है। बता दें कि श्रीदेवी की बाथटब में डूबकर मौत गई थी। अब उनकी मौत को लेकर उन्हीं की जीवनी 'श्रीदेवी : द एटर्नल गॉडेस' लिखने वाले लेखक सत्यार्थ नायक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सत्यार्थ ने खुलासा किया है कि श्रीदेवी को लो ब्लड प्रेशर में अक्सर बेहोश हो जाने की बीमारी थी।


सत्यार्थ नायक का कहना है कि श्रीदेवी लो ब्लड प्रेशर से जूझ रही थीं, जिसके कारण वे अक्सर बेहोश हो जाती थीं। नायक ने इस बारे में श्रीदेवी को करीब से जानने वालों से भी बात की थी। इनके वक्तव्यों को भी श्रीदेवी की जीवनी में शामिल किया गया है।



सत्यार्थी ने एक समाचार पर को दिए साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने श्रीदेवी की फिल्म चालबाज के निर्देशक पंकज पाराशर और नागार्जुन से मुलाकात की। दोनों ने ही कहा कि अभिनेत्री को लो ब्लड प्रेशर की समस्या थी। उन्होंने बताया कि काम के दौरान भी श्रीदेवी कई बार बाथरूम में बेहोश होकर गिर चुकी थीं।



श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के मुताबिक एक दिन चलते हुए अचानक श्रीदेवी गिर गई थीं। इसका कारण यह था कि वो लो ब्लड की समस्या से जूझ रही थीं। सत्यार्थ ने श्रीदेवी की भतीजी माहेश्वरी से भी इस बारे में बातचीत की। माहेश्वरी ने कहा कि श्रीदेवी बाथरूम के फर्श पर गिरी हुई थीं और उनके चेहरे से खून निकल रहा था।



खबरों के मुताबिक श्रीदेवी को दुबई में उनके होटल के कमरे के बाथटब में उनके पति बोनी कपूर ने बेहोशी की हालत में पाया था। मृत्यु प्रमाण पत्र में कहा गया है कि मौत 'दुर्घटनावश डूबने' के कारण हुई। इसके बाद उनकी रहस्यमयी मौत को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं।



फिल्म 'चांदनी' में अपनी दमदार एक्टिंग से सबको हैरान करने वाली एक्ट्रेस की मौत से बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा था। जाह्नवी और बोनी कपूर कई इंटरव्यू में यह बात जाहिर कर चुके हैं कि वह अब तक श्रीदेवी को खोने के सदमे से उबर नहीं पाए हैं।