प्रयागराज: धरने पर बैठे जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
प्रयागराज में मेजा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र मंगलवार को धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि सोमवार रात विद्यालय में मारपीट की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस मामला शांत कराने के बजाए छात्रों को ही पीट दिया।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। मेजा इलाके में चल रहे जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स ने इलाके की पुलिस पर बदसलूकी व मारपीट का आरोप लगाते हुए मंगलवार को काॉलेज कैम्पस के बाहर जमकर हंगामा किया। विद्यालय के सैकड़ों स्टूडेंट्स मंगलवार सुबह पांच बजे से ही कॉलेज गेट के बाहर धरने पर बैठे हैं। छात्र बच्चे सुबह से ही भूखे प्यासे हैं और लगातार प्रदर्शन व नारेबाजी कर गेट के बाहर ही डटे हुए हैं।
एसडीएम और डिप्टी एसपी ने इन्हें मनाने की काफी कोशिश की लेकिन धरने पर बैठे स्टूडेंट्स डीएम और पुलिस कप्तान को बुलाने, दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने और झगड़ा करने वाले कोचिंग के छात्रों को फौरन वापस भेजे जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। धरने पर बैठे स्टूडेंट्स में बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल हैं।
दरअसल, इस नवोदय विद्यालय में देश के दूसरे नवोदय विद्यालयों के चुनिंदा छात्रों को स्पेशल कोचिंग के लिए रखा गया था। सोमवार को फेयरवेल फंक्शन के दौरान यहां रहने वाले और बाहर से कोचिंग के लिए आए छात्रों के गुट आपस में में भिड़ गए। मामला इतना बिगड़ गया कि थाने से पुलिस बुलानी पड़ी। यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए उनसे बदसलूकी की। कई छात्रों की पिटाई भी की गई। इसी के विरोध में यहां के सैकड़ों स्टूडेंट्स सुबह से ही धरने पर बैठे हैं। यह धरना अब भी जारी है।