Uttarakhand Higher Education Department: उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. मंत्री और अधिकारी इस पर पूरी तरह मौन हैं. मामला इतना गंभीर है कि 700 से अधिक छात्रों के भविष्य को पूरी तरह से दांव पर लगा दिया गया है. फर्जी तरीके से परीक्षा फॉर्म भराकर परीक्षा भी करा दी गई है, लेकिन परीक्षा के बाद अब श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने सभी 700 छात्रों के परीक्षा परिणाम रोक दिए हैं.
परेशान हैं छात्र
दरअसल, मामला श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबंधित 14 निजी कॉलेजों से जुड़ा हुआ है. हरिद्वार और देहरादून के 14 निजी कॉलेजों ने मोटी कमाई के लालच में 700 छात्रों के भविष्य को दांव पर लगा दिया है. इन 14 निजी कॉलेजों ने विश्वविद्यालय की सीटों के सापेक्ष छात्रों को अधिक सीटों पर एडमिशन दे दिए, जिसके बाद फर्जी तरीके से छात्रों की परीक्षाएं भी करा दी गई. इसके बाद श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने फर्जी तरीके से कराए गए सभी 700 छात्रों के परीक्षा परिणाम रोक दिए हैं. परीक्षा परिणाम ना आने पर छात्र परेशान हैं.
मंत्री ने दिए जांच के आदेश
इसमें 12 कॉलेज रुड़की, हरिद्वार के हैं और 2 कॉलेज देहरादून के भी शामिल हैं. अब मामले की जांच के लिए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आनन-फानन में आदेश दे दिए हैं. ये जांच श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामला काफी गंभीर है और इस पर उच्च स्तर से जांच की जा रही है, जिसके लिए इन सभी 14 कॉलेजों को नोटिस भी दिया गया है. यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो इनकी सम्बद्धता विश्वविद्यालय से खत्म कर दी जाएगी.
इन संस्थानों ने किया खेल
- चमनलाल संस्थान हरिद्वार.
- हरि ओम सरस्वती धनौरी हरिद्वार.
- विद्या विकासनी रुड़की.
- आशा देवी संस्थान भोगपुर हरिद्वार.
- राधोमल ओम प्रकाश गोयल रुड़की.
- स्वामी विवेकानंद संस्थान रुड़की.
- फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट रुड़की.
- भारतीय महाविद्यालय रुड़की.
- मैनेजमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की.
- हरिश्चंद्र रामकली संस्थान लक्सर हरिद्वार.
- डीडी कॉलेज निंबूवाला गढ़ी कैंट देहरादून.
- एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन हरिद्वार
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी ने कहा-'मुझे यूपी का आम पसंद नहीं', सीएम योगी ने पलटवार कर कही ये बड़ी बात