(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मजबूरी में गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने किया ये काम, अपहरण कर की गई थी नाबालिग छात्रा की हत्या
बुलंदशहर में 2 जनवरी 2018 की शाम एक छात्रा का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। अब पीड़ित परिवार ने बुलंदशहर से पलायन कर दिया है।
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। बुलंदशहर में गैंगरेप के बाद हत्या से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। यहां 2 जनवरी 2018 की शाम को घर के पास से ट्यूशन पढ़कर लौट रही नाबालिग छात्रा के अपरहण, गैंगरेप और हत्या मामले में वारदात के डेढ़ साल बाद नाबालिग मृतका का परिवार बुलंदशहर से पलायन कर गया है।
जानकारी के अनुसार परिवार बीते अगस्त महीने में बुलंदशहर छोड़ गया और अब मृतका के घर में किरायेदार रहते हैं। बड़ी बात ये है कि घर में रहने वाले किरायेदारों को भी ये जानकारी नहीं है कि आखिर नाबालिग मृतका का परिवार अब कहां है।
बता दें कि 2 जनवरी 2018 की शाम घर के पास से नाबालिग का कार सवार दरिंदो ने अपरहण कर लिया था। 4 जनवरी 2018 को पुलिस को नाबालिग का शव ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में नाली में पड़ा मिला था। घटना का खुलासा करते हुए बुलंदशहर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गैंगरेप, हत्या और पोक्सो एक्ट में जेल भेजा था।
इस मामले में योगी सरकार की ओर से परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद भी दी गई थी। वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि गैंगरेप हत्याकांड के खुलासे के बाद से ही परिवार को धमकियां मिल रही थीं, जबकि सुरक्षा की मांग के बाद भी परिवार को सुरक्षा नहीं मिल पाई थी।
बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार की ओर से दावा किया गया है कि पुलिस की जांच में धमकी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है और पीड़ित परिवार को हर हाल में इंसाफ दिलाया जाएगा। पुलिस का दावा ये भी है कि परिवार स्वेच्छा से घर किराए पर उठाकर बाहर गया है। फिलहाल पलायन की खबर के बाद से ही पुलिस पीड़ित परिवार से संपर्क साधने में लगी है।