करण जौहर ने हाल ही में कहा था कि भविष्य में अगर उनके पास कंगना के लायक कोई फिल्म होगी तो वे उन्हें उसमें साइन करने के लिए फोन करेंगे। करण के इस बयान पर कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने उन्हें जमकर घेरा है। रंगोली ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर करण जौहर की क्लास ली है।


पहले ट्वीट में करण के बयान का मजाक उड़ाते हुए रंगोली ने लिखा है, 'करण जौहर कह तो ऐसे रहे हैं कि जैसे फोन करने पे कंगना आ जाती हैं। भाई साहब आपके और मेरे चाहने से क्या होता है? कंगना को तो स्क्रिप्ट चाहिए होती है। कभी होगी आपके पास उसके लायक स्क्रिप्ट।'



अगले दो ट्वीट में रंगोली ने करन जौहर की अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का मजाक उड़ाया है। उन्होंने लिखा है, 'आखिरी बार कंगना ने करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' देखी थी। वह गुस्से में लाल हो गई थी। मुझे बता रही थी कि कैंसर पेशेंट की कीमोथेरेपी चल रही है, फिर भी पीछा करने वाला छिछोरा लड़का जबर्दस्ती करता है और उससे कहता है अब तो मेरी हो जा, अब तो तुझे कैंसर है।'





रंगोली ने आगे लिखा है, 'फिल्म (ऐ दिल है मुश्किल) देखने के बाद कंगना लम्बे समय तक सदमे में रही थी। करण जौहरजी अगर ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आओगे तो आपको भगवान भी नहीं बचा सकता। प्लीज कंगना से दूर रहो। सबकी भलाई इसी में है।'





जानें- करण जौहर का पूरा बयान
करण जौहर ने इंटरव्यू में कहा था, 'मेरे और कंगना के बीच रंजिश और तनाव को लेकर बहुत कुछ कहा गया है। लेकिन हम हर पब्लिक इवेंट में एक-दूसरे से सम्मान के साथ मिलते हैं और बधाई देते हैं। फिल्म निर्माता के तौर पर मैं कंगना के टैलेंट, क्राफ्ट और जो कुछ भी उन्होंने पाया, उसका सम्मान करता हूं। वे ऐसी अदाकारा है, जिन्होंने खुद को साबित किया है। एकता कपूर और अदनान सामी के अलावा कंगना के साथ पद्मश्री मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है।'



कंगना के साथ काम को लेकर करण ने कहा था, 'कल को अगर मेरे पास ऐसी कोई फिल्म होगी, जिसमें कंगना की जरूरत हो तो मैं फोन उठाऊंगा और उन्हें कॉल कर दूंगा। कोई भी दिक्कत है, सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा गया, वह मेरे लिए अप्रासंगिक है। मैं फिल्म मेकर हूं और वह एक आर्टिस्ट। किसी तरह का व्यक्तिगत पूर्वाग्रह रिश्ते के आड़े नहीं आना चाहिए। मैं इसी में विश्वास रखता हूं और हमेशा इस पर अडिग रहूंगा।'



कंगना और करण के बीच का विवाद
कंगना कई बार करण जौहर पर इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा चुकी हैं। जब वे 'कॉफी विद करन' में पहुंची थीं, तब उन्होंने कहा था कि अगर वे अपनी बायोग्राफी लिखेंगी तो उसमें एक चैप्टर भाई-भतीजावाद का जरूर होगा। इसके बाद से दोनों के रिश्ते तल्ख हो गए थे।