लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही 2022 में हों लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से जाति और धर्म के सहारे वोटों को सहेजना शुरू कर दिया है. ताजा मामला में परशुराम की मूर्ति को लेकर है. इस मामले को लेकर ब्राह्मण वोट बैंक पर सपा और बसपा की कवायद तेज हो गई है.


प्रदेश में करीब 12 से 14 प्रतिशत ब्राह्मण वोट है. विकास दुबे के एनकांउटर के बाद से उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण उत्पीड़न का मुद्दा तेजी के साथ उठने लगा था. सबसे पहले कांग्रेस की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद इस जाति के सहानुभूति वोट बटोरने की कोशिश में दिखे. बसपा मुखिया मायावती भी पहले ही अपने 2007 के सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले को दोहराने के लिए ब्राह्मण भाईचारे कमेटी को सक्रिय करने का फैसला कर लिया था. वैसे विपक्षी दलों की मुस्लिम वोटों पर भी बराबर नजरें लगी हुई हैं.


इसी बीच सपा ने ब्राह्मण वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने का शिगूफा छोड़ दिया. फिर क्या था, बसपा सुप्रीमो सपा से भी बड़ी परशुराम की मूर्ति लगाने की बात करने लगीं. उन्होंने सपा के मूर्ति लगाने पर विरोध भी जताया है. उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि सपा शासन में ब्राह्मण समाज का सर्वाधिक शोषण और उत्पीड़न हुआ था.


मायावती का आरोप है कि अब चुनाव नजदीक आने पर सपा की ओर से राजनीतिक स्वार्थ में प्रतिमा लगाने की बात की जा रही है. मायावती ने सरकार आने पर सपा से बड़ी और भव्य परशुराम प्रतिमा लगवाने की घोषणा करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज का बसपा पर भरोसा अधिक है क्योंकि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता.


प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी भी सपा के ब्राह्मण कार्ड के खिलाफ मैदान में टूट पड़े. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ब्राह्मणों को बुद्धू मत समझिए, अखिलेश जी. ब्राह्मण राष्ट्रभक्त होता है, विकास का पक्षधर होता है, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़ता है, उसे प्रलोभन देकर अपमानित मत करिए. राम मंदिर का विरोध और भगवान परशुराम का वोट के लिए इस्तेमाल करने का आपका सपना पूरा नहीं होगा.


इस मामले में सपा नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने बताया कि भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने का निर्णय अचानक से नहीं लिया गया है. इस पर हम बहुत वक्त से काम कर रहे हैं. दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति बनाने जा रहे हैं. यो कोई एक दिन की घोषणा नहीं है. ऐसी मूर्ति बनेगी जो दो हजार साल खड़ी रहेगी. ये भगवान का कार्य है, इस पर राजनीति नहीं करनी है. यह हमारी आस्था से जुड़ा हुआ मामला है.


उधर, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद 'ब्रह्म चेतना संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचने के प्रयास में है. कोरोना से पहले जहां पर ब्राह्मणों की हत्याएं हुईं थीं, जितिन वहां जा रहे थे. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के अन्य नेता भी लगे हुए हैं।


वरिष्ठ पत्रकार पीएन द्विवेदी ने कहा कि रामजन्मभूमि के बाद विपक्षी दलों के पास ऐसा कोई बड़ा मुद्दा नहीं दिख रहा है, जिससे वो सत्तारूढ़ दल की काट कर सकें. ऐसे में भाजपा की हिन्दुत्व की राह रोकने के लिए जाति विभाजन का फार्मूला तैयार किया जा रहा है. इसमें सबसे बड़ा दांव समाजवादी पार्टी ने चला है. परशुराम की 108 फीट ऊंची मूर्ति लगाकर उनके मंदिर और शिक्षण संस्थान बनावाने की बात के बाद अन्य राजनीतिक दलों को भी लगा कि ब्राह्मणों का मुद्दा हाथ से न निकल जाए. ऐसे में कांग्रेस और सपा के बाद अब बसपा भी ब्राह्मणों को रिझाने के लिए जोर आजमाइश कर रही है.


पीएन द्विवेदी कहते हैं कि यूपी में सवर्णो का वोट 18-20 प्रतिशत है. 2014 और 2017 के विधानसभा चुनाव में यह भाजपा का मूल बेस वोट था. कांग्रेस की प्रदेश में दुर्दशा और बसपा के घटाव ये दर्शा रहे हैं कि ये वर्ग इनसे दूर हो रहा है. इसमें सबसे अधिक करीब 12 से 14 प्रतिशत ब्राह्मण और 4-5 प्रतिशत ठाकुर हैं. वैश्य 3-4 प्रतिशत, त्यागी या भूमिहार दो प्रतिशत के करीब हैं. इनमें ब्राह्मण और ठाकुर सामाजिक तौर पर प्रतिस्पर्धी जातियां हैं. इसी कारण ब्राह्मणों का लुभाने का प्रयास किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:



जानिए कौन हैं भगवान परशुराम, जिनकी मूर्ति बनाने को लेकर यूपी में हो रही है राजनीति


यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना महामारी का प्रकोप, 24 घंटों में 51 लोगों की हुई मौत