Rakesh Tikait Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है और जंतर मंतर पर किसान संसद चल रही है. 15 अगस्त के किसानों का क्या प्लान इसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 15 अगस्त को हम झंडा फहराएंगे. उन्होंने कहा कि झंडा फहराना अपराध तो नहीं है, हम दिल्ली में 5 गज जगह चाहते हैं और इतने में ही झंडा फहराएंगे. उन्होंने कहा कि 100 साल बाद जब इतिहास लिखा जाएगा, तब पता चलेगा कि देश के किसान ने दिल्ली में झंडा फहराया. राकेश टिकैत ने ये भी साफ कहा कि लालकिले से हमारा कोई मतलब नहीं, दिल्ली में झंडा फहरेगा.


कांग्रेस ने किया था समर्थन 
बता दें कि, हाल ही में भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन को लखनऊ में भी करने का एलान किया था. राकेश टिकैत ने राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अब लखनऊ को भी दिल्ली बनाएंगे, यानी किसान आंदोलन को दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में था चलाया जाएगा. राकेश टिकैत के इस बयान को लेकर कांग्रेस को उनका साथ मिला था. कांग्रेस का साफ तौर पर कहना था कि ना केवल यूपी बल्कि पूरे देश का किसान इस आंदोलन के साथ है. जबकि, बीजेपी ने कहा था कि जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा तो सरकार उसके साथ सख्ती से पेश आएगी. 


लखनऊ को भी दिल्ली बनाने की तैयारी 
राकेश टिकैत ने आंदोलन के अगले चरण का एलान करते हुए कहा था कि अगस्त महीने में उनका ये आंदोलन अलग-अलग जगहों पर होगा, साथ ही ये भी कहा था कि अब लखनऊ को भी दिल्ली बनाने की किसानों ने तैयारी कर ली है. उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस जहां उनके साथ खड़ी नजर आ रही है, तो वहीं बीजेपी साफ तौर पर कह रही है कि कुछ लोग इस पॉलिटिकली मोटिवेटेड आंदोलन के जरिए अपना राजनीतिक करियर बनाना चाहते हैं. 


देश की जनता को सब पता है
वहीं, राकेश टिकैत के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का साफ तौर पर कहना था कि किसान आंदोलन के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, वो अपना उल्लू सीधा करना चाह रहे हैं. पहले 26 जनवरी को लालकिले पर किसान आंदोलन के नाम पर जो अराजकता इन्होंने की, उसे देश भूला नहीं हैं और अब 15 अगस्त से पहले वैसे ही तैयारी है. अगर आजादी के जश्न में कोई खलल डालने की कोशिश करेगा तो सरकार उसके साथ सख्ती से पेश आएगी. 



ये भी पढ़ें:


दिल्ली में बनेगी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति, सांसदों को सौंपा जाएगा दायित्व