लखनऊ, एबीपी गंगा। रोहित शेखर तिवारी की हत्या में गिरफ्तार उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने के बाद अपूर्वा गत मार्च में अपने मायके इंदौर गई थी। इसी दौरान अपूर्वा की मां ने किसी के कहने पर एक तांत्रिक से संपर्क किया था। उन्होंने तांत्रिक को बताया था कि बेटी के घर में परेशानी चल रही है। तांत्रिक ने शांति के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान कराने को कहा था।


रिश्ते पर बुरा असर पड़ रहा था


पुलिस पूछताछ में अपूर्वा ने यह भी बताया है कि रोहित की मां उज्ज्वला अक्सर उनके बीच दखल देती थीं। जिससे दोनों के रिश्ते पर बुरा असर पड़ रहा था। जब भी अपूर्वा अपने पति रोहित की महिला रिश्तेदार को लेकर बात करती थी तो उज्ज्वला रोहित को समझाने की बजाय उसे ही समझाने लगती थीं।


यह घटना अकल्पनीय है


अपूर्वा की गिरफ्तारी के बाद पहली बार रोहित शेखर तिवारी की मां उज्ज्वला ने कहा कि यह घटना उनके लिए अकल्पनीय है। वे ऐसा सोच भी नहीं सकती थीं। उन्होंने कहा कि रोहित के चरित्र पर सवाल उठाना गलत है। उज्ज्वला शर्मा को दुख है कि अपूर्वा ने उनके सरल स्वभाव के साथ खिलवाड़ किया।



चुनाव लड़ना चाहती थी अपूर्वा


उज्ज्वला ने कहा कि रोहित अपूर्वा से शादी नहीं करना चाहता था। अपूर्वा ने ही दबाव बनाकर लालच में शादी की थी। विवाह के चंद दिन बाद ही अपूर्वा ने रोहित से कहा था कि मध्यप्रदेश से टिकट दिलावा दो। उस वक्त विधानसभा के चुनाव होने थे, लेकिन शेखर ने कहा था कि उसका खुद का करियर अभी नहीं बना है। अपूर्वा को लगता था रोहित के पास बहुत पैसा है। वह उससे मकान खरीदने की मांग करती थी।