प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए समूचे देश में आज से 21 दिनों का लाकडाउन शुरू हो गया है। संगम नगरी प्रयागराज में इस लाकडाउन का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। यहां प्रमुख चौराहों -रास्तों और सड़कों पर तो सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है।


गलियों, रिहाइशी बस्तियों और कॉलोनियों में लोग कोरोना के खतरे से बेपरवाह बने हुए चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग जरूरी कामों से घरों से निकल रहे हैं तो तमाम लोग बेवजह घूमते और वाहनों से फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। यहां कुछ लोग दूसरों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। हालांकि ऐसा करने वालों की संख्या कम ही है और ज़्यादातर लोग घरों में ही हैं।


प्रयागराज में कई रिहाइशी बस्तियों में तो दुकानें सजी हुई हैं। रिक्शे चल रहे हैं। लोग गलियों और रास्तों पर घूम रहे हैं। घरों के बाहर झुंड में बैठकर चाय की चुस्कियों के साथ गप्पे लड़ाते और शतरंज व ताश खेलते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को देखने पर यह लोग जरूर घरों में दुबक जाते हैं। इन्हे कोरोना से ज़्यादा खतरा पुलिस से नजर आ रहा है।



फिलहाल दो दिनों के मुकाबले प्रशासन ने आज और सख्ती कर रखी है। प्रशासनिक अफसर खुद लगातार भ्रमण कर हालात का जायजा ले रहे हैं। सरकारी अमले ने लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने और खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है। अफसरों का कहना है कि बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।