बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 35 घंटों के कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा है. जहां रोज हजारों की संख्या में लोग जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए आते-जाते दिखाई देते थे, चहल-पहल नजर आती थी वहां आज दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा है. उत्त रप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों का रैपिड एंटीजेंट टेस्ट किया जा रहा है. वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण बस अड्डे पर और बसों में यात्रियों की संख्या भी कम दिखाई पड़ रही है. 


कम दिखे यात्री
जिलाधिकारी बलिया ने शासन के निर्देश पर 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू का आदेश जारी किया है. जिसके बाद रविवार को सड़कों पर सन्नाटा दिखाई पड़ रहा है. आवश्यक सामानों की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद हैं और उनपर ताले लटके दिखाई दे रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस अड्डे पर भी सन्नाटा नजर आ रहा है. यात्रियों की संख्या भी बसों में या बस अड्डे पर कम ही दिखाई पड़ रही है. 


2 लोग मिले पॉजिटिव
हालांकि, बस स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के लिए मेडिकल टीम लगाई गई है जो बाहर से आने वाले यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कर रही है. रैपिड एंटीजन टेस्ट करने वाली मेडिकल टीम के डॉक्टर की मानें तो बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. कुल 44 यात्रियों का एंटीजेंट टेस्ट किया गया है जिसमें 2 यात्री पॉजिटिव मिले हैं. अन्य यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.


मास्क पहनना है जरूरी
कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार बस के अंदर यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी है. सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है और संक्रमण रोकने के लिए बसों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: 


UP Coronavirus Update: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 30596 नए केस, 129 मरीजों की हुई मौत