हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) आज जिस मुकाम पर हैं वो किसी के लिए भी सपना है। सपना को आगे बढ़ते हुए हम सबने देखा है। एक छोटे से शहर से सपना के सफर की शुरुआत होती है और आज वो मायानगरी में भी अपने कदम जमा चुकी हैं। सपना कोई सिंगर नहीं है और न ही उनके पास अदाकारी की कोई विरासत है लेकिन फिर भी सपना के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। सपना की लाइफ में सोशल मीडिया का रोल सबसे अहम रहा है और शायद इसी सोशल मीडिया की वजह से आज सपना भारत ही नहीं बल्कि देश भी बाहर भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं।


नहीं मानी हार


सपना की लाइफ आसान कभी नहीं रही। संघर्ष के रास्ते पर चलते हुए सपना ने अपने हौसले को और मजबूत किया। जिंदगी में कैसा भी वक्त आया हो सपना ने कभी हार नहीं मानी। आज सफलता के जिस मुकाम पर सपना हैं उसे देखकर कई कलाकार प्रेरित होते हैं। कलाकार ही नहीं आम लोग भी सपना की लाइफ को देखकर उनके जैसा बनना चाहते हैं। सपना के संघर्ष की कहानी शायद कम लोग ही जानते हैं। हम आपको सपना की जिंदगी अनसुने पहलू बताएंगे। हम आपको ये भी बताएंगे कि...यूं ही कोई सपना नहीं बन जाता।



संभाली घर की जिम्मेदारी


सपना चौधरी का जन्म 25 दिसंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। बचपन में ही उनके पिता का निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद परिवार के सामने गंभीर संकट आ गया। सपना ने हार नहीं मानी और छोटी सी उम्र में घर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। घर का खर्चा चलाने के लिए बारह वर्ष की उम्र में सपना ने स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया। सपना का डांस लोगों को पसंद आने लगा और उनके घर का खर्च भी पूरा होता रहा। पहले तो सबकुछ ऐसा ही रहा लेकिन बाद में सपना को पहला बड़ा ब्रेक अपने एलबम 'सॉलिड बॉडी' से मिला। सपना की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी लेकिन इस बीच उनकी पढ़ाई-लिखाई पर एक तरह से ब्रेक लग गया।



पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं की बात


सपना चौधरी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक के मामले में किसी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस से पीछे नहीं हैं। सपना ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा ही छिपाकर रखा है। सपना की पर्सनल लाइफ के बारे में लोग उतना ही जानते हैं जितना सपना लोगों को बताना चाहती हैं। लोग तो यह भी नहीं जानते हैं कि उनका कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं और यह भी नहीं कि वह सिंगल हैं या शादीशुदा। खुद सपना ने भी कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर किसी से बात नहीं की।



जानें- सपना का असली नाम


बता दें कि बेहद कम लोग सपना चौधरी के असली नाम के बारे में जानते हैं। सपना चौधरी का असली नाम सुष्मिता है, जो उन्हें उनकी आंटी ने दिया था। उनकी आंटी को ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन काफी पसंद थीं और उन्हीं के नाम पर सपना का नाम सुष्मिता रख दिया गया। हालांकि सपना की मां को उनका नाम पसंद नहीं था, इसलिए स्कूल में ऐडमिशन कराने के दौरान उन्होंने सपना नाम रखवा दिया। वहीं सपना का सरनेम भी चौधरी नहीं बल्कि अत्री है। चौधरी सरनेम सपना को उनके फैंस ने दिया है।



जीती हैं लग्‍जरी लाइफ


शोहरत की बुलंदी पर पहुंची सपना आज बेहद लग्‍जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास ऑडी और फॉर्च्यूनर जैसी शानदार कारों की रेंज है। साथ ही वह बाउंसर भी साथ लेकर चलती हैं। आज वह द‍िल्‍ली के नजफगढ़ में करोड़ों रुपये के बंगले में रहती हैं। इसके साथ ही यह भी बता दें कि वह किसी भी शहर में परफॉर्मेंस के दौरान सुरक्षा पर भारी रकम खर्च करती हैं। सपना चौधरी के आसपास करीब छह बॉडीगार्ड सुरक्षा देते हैं वहीं चीफ बॉडीगार्ड सफारी सूट में उसके साथ स्टेज पर मौजूद रहता है।



रिएलिटी शो बिग बॉस से मिली नई पहचान


रिएलिटी शो बिग बॉस से सपना चौधरी को अपार सफलता मिली। सपना टीवी के जरिए हर घर तक पहुंच गईं। यहीं से उनके करियर ने एक नई उड़ान भी मिली। इसके बाद उनके कई सोलो एल्बम रिलीज हुए, जिनसे सपना चौधरी के प्रशंसकों की संख्या बढ़ने लगी। वर्ष 2018 में वह भारत में सर्च होने वाली टॉप सेलेब्रिटीज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहीं थीं। आज फेसबुक पर सपना के 30 लाख से अधिक और इंस्टाग्राम पर लगभग 20 लाख फॉलोअर हैं। बिग बॉस के घर कुछ वक्त बिताने के बाद जब सपना चौधरी बाहर निकलीं तो वह बिल्कुल ही बदल चुकी थीं। वह लोक कलाकार जो पारंपरिक परिधानों में दिखती थी, वह आज वेस्टर्न आउटफिट में भी नजर आती है।



जब आया बुरा दौर


सपना जो गाने गाती हैं उन्हें हरियाणवी लोकगीत 'रागिनी' के नाम से जाना जाता है। वो 'वीरे दी वेडिंग' और 'नानू की जानू' जैसी कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। एक वक्त था जब सपना रोज आने वाले भद्दे और आपत्तिजनक मैसेज और कमेंट्स से तंग आकर खुदकुशी करना चाहती थीं। ये सब तब हुआ जब साल 2016 में सपना पर अपने एक गाने में दलित विरोधी शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगा और गुरुग्राम में उनके खिलाफ एससी/एसटी ऐक्ट के तहत केस भी दर्ज हुआ। हालांकि बाद में मामला शांत हुआ और उन्हें बचा लिया गया।



किसी स्टार से कम नहीं हैं सपना


फिलहाल सपना सफल हैं और लाखों लोग उनको चाहते हैं। वक्त के साथ-साथ उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। सपना अब हरियाणा से बाहर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार जैसे प्रदेशों के लोगों के दिलों पर राज करने लगी हैं। सपना की एक झलक पाने के लिए लाखों का हुजूम जमा हो जाता है। सपना चौधरी अब किसी स्टार से कम नहीं हैं।