IAS Officer in Uttarakhand: देवभूमि कहा जाने वाला राज्य उत्तराखंड पहले उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. हालांकि साल में 2000 में ये राज्य यूपी से अलग हो गया. यूपी में देश में सबसे ज्यादा आईएएस अफसर की संख्या है. वहीं उत्तराखंड में आईएएस अफसरों की कुल संख्या 89 है.
कितनी है संख्या
उत्तर प्रदेश का हिस्सा रहा देवभूमि कहा जाने वाला राज्य उत्तराखंड अब अलग राज्य है. यहां कुल आईएएस अफसरों की कुल संख्या 89 है. भारत के पूर्व राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर में ही ये संख्या उत्तराखंड से कम है. उत्तराखंड में तैनात कुल आईएएस संख्या में केंद्र में प्रतिनियुक्त पर तैनात आठ अफसर हैं. वहीं राज्यों में तैनात श्रेणी के आईएएस अफसरों की कुल संख्या 81 है. इस श्रेणी के आईएएस अफसरों की कुल संख्या पूर्वी राज्यों और जम्मू कश्मीर के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं राज्य सिविल सेवाओं से पदोन्नत अफसरों की संख्या 14 है. इस श्रेणी में अफसरों की संख्या भी पूर्वी राज्यों से केवल ज्यादा है. ॉ
कहां हैं सबसे ज्यादा
यूपी कुल आईएएस अफसरों के मामले में नंबर एक राज्य है. यूपी में कुल आईएएस अफसरों की संख्या 548 है. इसके बाद क्रम से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात हैं. वहीं देश में सबसे कम आईएएस अफसरों की संख्या सिक्किम में 39 है. बता दें कि आईएएस अफसरों के पास क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव बनाने, नीतियों को लागू करने और महत्वपूर्ण निर्णय लेने की कार्यकारी शक्तियां होती हैं. वहीं जिले में तैनात आईएएस अधिकारी सभी विभागों को देखता है.
ये भी पढ़ें-