आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करने वाले एक्टर को कितना जानते हैं आप, क्लिक कर पढ़ें रोचक बातें
जितेंद्र 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना के समलैंगिक प्रेमी की मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी भारत के छोटे कस्बे में बुनी गई है। इस फिल्म में जितेंद्र कुमार और आयुष्मान खुराना ने लिप लॉक सीन दिए हैं।
एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ मशहूर यूट्यूब स्टार जितेंद्र कुमार, अभिनेत्री नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जितेंद्र कुमार की डेब्यू फिल्म है। तो चलिए हम आपको जितेंद्र कुमार की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं।
जितेंद्र कुमार फिजिक्स से स्नातक हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उनके लिए भौतिक विज्ञान पढ़ाकर अच्छी कमाई को छोड़कर अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए सही समय चुनना ही बहुत बड़ा संघर्ष था। आईआईटी खड़गपुर से स्नातक जितेंद्र कुमार पहले एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग से उन्हें समझौता करना पड़ा।
जितेंद्र कुमार ने कहा, 'मैं एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता था, लेकिन मेरी रैंक अच्छी नहीं थी इसलिए मुझे सिविल इंजीनियरिंग मिला। वहीं पढ़ाई में मेरी दिलचस्पी खत्म हो गई।' जितेंद्र कुमार के अनुसार इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ने का फैसला कर लिया और साल 2012 में यूट्यूब चैनल द वायरल फीवर से जुड़े और साथ ही गुजारा करने के लिए वह फिजिक्स का ट्यूशन पढ़ाने लगे।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्यूशन से रुपये कमाना कोई संघर्ष नहीं था, जबकि अभिनय से ये कड़ा संघर्ष था। यूट्यूब पर जितेंद्र ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक्टिंग कर और 'परमानेंट रूममेट्स' में गिट्टू का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी।
बता दें कि जितेंद्र 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना के समलैंगिक प्रेमी की मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी भारत के छोटे कस्बे में बुनी गई है। इस फिल्म में जितेंद्र कुमार और आयुष्मान खुराना ने लिप लॉक सीन दिए हैं, जिसको लेकर काफी चर्चा है।