UP Weather Today : लखनऊ, कानपुर समेत यूपी के इन बड़े शहरों में आज ऐसा रहेगा मौसम, जानें क्या है प्रदूषण का हाल
वाराणसी में रविवार को मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बादल के भी छाए रहने का अनुमान है. दृश्यता कम होगी.
![UP Weather Today : लखनऊ, कानपुर समेत यूपी के इन बड़े शहरों में आज ऐसा रहेगा मौसम, जानें क्या है प्रदूषण का हाल Know UP top 5 cities Lucknow, varanasi, prayagraj,gorakhpur,kanpur Weather and pollution report today 14 november UP Weather Today : लखनऊ, कानपुर समेत यूपी के इन बड़े शहरों में आज ऐसा रहेगा मौसम, जानें क्या है प्रदूषण का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/3bc1beac1281d0eafd1b72f455586f0c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ-साथ प्रदूषण ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. पारा गिरने और प्रदूषण से बीमारियों का खतरा बना हुआ है. प्रदेश के लगभग सभी शहरों में प्रदूषण का कुछ ऐसा ही हाल है. आइए जानते हैं कि यूपी के पांच बड़े शहरों में मौसम और प्रदूषण की क्या स्थिति है?
लखनऊ
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बादल के भी छाए रहने का अनुमान है. दृश्यता कम होगी. मौसम में 63 से 82 प्रतिशत तक नमी बनी रहेगी. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 303 है, जिसे बहुत खराब माना जाता है.
वाराणसी
वाराणसी में रविवार को मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बादल के भी छाए रहने का अनुमान है. दृश्यता कम होगी. बारिश की संभावना नहीं है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर बरकरार है और आज एक्यूआई 305 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बादल के भी छाए रहने का अनुमान है. दृश्यता कम होगी. मौसम में नमी 58 से 79 प्रतिशत तक रहेगी. एक्यूआई खराब श्रेणी में है और 278 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हलके बादल छाए रहेंगे, कोहरा और धूंध भी रहेगी. मौसम में नमी 62 से 82 प्रतिशत तक रहेगी. कानपुर की वायु गुणवत्ता खराब है और 293 रिकॉर्ड किया गया है.
गोरखपुर
गोरखपुर में आज का मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हलके बादल छाए रहेंगे और धूंध भी रहेगी, जिसकी वजह से दृश्यता में कम होगी. बारिश की संभावना नहीं है. एक्यूआई बहुत खराब स्तर पर 307 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर अब शिवपाल यादव ने कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)