UP Weather Report: यूपी में ठंड और कोहरा का दिखने लगा असर, बड़े शहरों की हवा अभी भी खराब
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले 7 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. धीरे-धीरे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. फिलहाल अभी 4-5 दिनों तक तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी दर्ज की जाएगी.
UP Top- 5 Cities Weather Report: उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में सर्दी शुरू हो चुकी है. इसके साथ-साथ सुबह हल्की धुंध भी पड़ रही है. मौसम में नमी होने और प्रदूषण के कारण सुबह का कोहरा स्मॉग का रूप लेकर बादलों पर छा रहा है. जिससे सूरज की रोशनी पृथ्वी पर कम असर कर रही है. हालांकि अलग-अलग शहरों में मौसम का तापमान कम-ज्यादा है. आइये देखते हैं यूपी के 5 बड़े शहरों के मौसम का हाल...
लखनऊ
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, सुबह में आंशिक बादल छाए रहेंगे और धूंध भी रहेगी, जिसकी वजह से दृश्यता कम होगी. मौसम में 68 से 88 प्रतिशत तक नमी बनी रहेगी. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब बनी हुई है और आज एक्यूआई 306 है.
वाराणसी
शहर में आज का मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा लेकिन धूंध की वजह से दृश्यता कम होगी. आर्द्रता 59 से 82 प्रतिशत रहने की संभावना है. लखनऊ की तरह वायु गुणवत्ता सूचकांक यहा भी खराब है और आज एक्यूआई 308 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में आज का मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम में नमी 54 से 80 प्रतिशत तक रहेगी. यहां का एक्यूआई खराब स्तर पर है और 261 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में पारा गिरा है और आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. सूर्योदय 06:23 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 17:21 मिनट पर होगा. कानपुर की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सा सुधार है और 303 पर है, लेकिन फिर भी बहुत खराब है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. सुबह में UV घातांक 10 में 6 और शाम में 10 में से 0 रहने की संभावना है. बारिश के आसार नहीं है. एक्यूआई बहुत खराब स्तर पर 308 दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले 7 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. धीरे-धीरे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. फिलहाल अभी 4-5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. जहां 10 से 12 दिनों बाद ठंड में और इजाफा होगा.
यह भी पढ़ें:-
Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा एलान- सत्ता में आने पर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी
Chhath Puja 2021: छठ पूजा पर यूपी में रहेगी छुट्टी, सीएम योगी ने दिए निर्देश, डीएम लेंगे फैसला