Uttarakhand Board Exam: 4 से 25 मई तक होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कही बड़ी बात
उत्तराखंड में 4 से 25 मई तक होने वाले बोर्ड एग्जाम को स्थगित नहीं किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन्स कोरोना को लेकर शिक्षा विभाग को भेजी गई हैं उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
![Uttarakhand Board Exam: 4 से 25 मई तक होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कही बड़ी बात know Uttarakhand Government big decision regarding board examinations in corona period ann Uttarakhand Board Exam: 4 से 25 मई तक होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/16/56ce8684d3583a81d198c65a6fbeb060_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद भी सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने साफ कर दिया है कि 4 मई से 25 मई तक होने वाले बोर्ड एग्जाम को स्थगित नहीं किया जाएगा. उत्तराखंड बोर्ड के एग्जाम सही समय पर कराए जाएंगे. बोर्ड एग्जाम को स्थगित करने को लेकर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है.
गाइडलाइन्स का होगा पालन
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है की केंद्र सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन्स कोरोना को लेकर शिक्षा विभाग को भेजी गई हैं उसका शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा. परीक्षा गाइडलाइन्स के मद्देनजर ही कराई जाएगी. बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर अभी तक किसी भी तरह का विचार विभाग ने नहीं किया है.
लगातार बढ़ रहे हैं केस
बात दें कि, उत्तराखंड में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को देहरादून में 1051, हरिद्वार में 539 मामलों सहित 2402 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,18,646 तक पहुंच चुकी है. इतना ही नहीं हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले में भाग लेने वाले 24 संतों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके झा ने बताया कि कुंभ में शामिल संतों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें 24 संतों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक महाकुंभ में शामिल 54 संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
परीक्षा पर कोरोना का प्रकोप
गौरतलब है कि, देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं. 10वीं के नतीजे बोर्ड की तरफ से तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी. बोर्ड एक जून को स्थिति की समीक्षा करेगा. परीक्षाओं की शुरुआत से पहले कम से कम 15 दिनों का नोटिस दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Haridwar Kumbh 2021 Corona Cases: पॉजिटिव आई 24 संतों को कोविड रिपोर्ट, अब तक 54 साधु-संत मिले कोरोना संक्रमित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)