UP Weather Update: लखनऊ, वाराणसी सहित यूपी के शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम, नवंबर के अंत में शीतलहर का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा और धूप भी निकलेगी. मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
UP Big Cities Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. राज्य की राजधानी लखनऊ का मौसम भी बदला है और लोग ठंड महसूस कर रहे हैं तो वहीं दिन में हलकी धूप लोगों को लुभा रही है. आइये देखते हैं यूपी के 5 बड़े शहरों में आज क्या है मौसम का मिज़ाज...
लखनऊ
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा और धूप भी निकलेगी. मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. मौसम में 65 से 88 प्रतिशत तक नमी बनी रहेगी. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब ही है और आज एक्यूआई 308 रिकॉर्ड किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 रहने का अनुमान है. वहीं हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी. आर्द्रता 60 से 83 प्रतिशत रहने की संभावना है. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक यहा भी खराब है और आज एक्यूआई 312 है जो सोमवार की तुलना में भी ज्यादा है.
प्रयागराज
प्रयागराज में तापमान गिरा है. जहां सोमवार को मैक्सिमम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस था तो मंगलवार को मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. बारिश होने की संभावना सिर्फ 2 प्रतिशत है. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी. यहां का एक्यूआई खराब स्तर पर है और 291 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में मिनिमम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को 1 डिग्री सेल्सियस की कमी रहने के साथ मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. कानपुर की वायु गुणवत्ता 311 है और खराब श्रेणी में है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. सुबह में UV घातांक 10 में 6 और शाम में 10 में से 0 रहने की संभावना है. बारिश की आसार 2 प्रतिशत है. एक्यूआई बहुत खराब स्तर पर 312 दर्ज किया गया है.
मौसम के जानकारों का कहना है कि इसी माह के आखिरी सप्ताह तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है, इस साल ला नीना के प्रभाव के कारण सर्दी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर क्यों लिए हुए हैं मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक?