UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने शनिवार को करवट ली और कई जिलों में हल्की बारिश हुई. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आज से मौसम साफ होने लगेगा. इसके बाद उत्तर पश्चिमी दिशा से चलने वाली हवाओं की गति में इजाफा होगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी. मौसम विभाग के अनुसार 24 नवंबर से गलन और शीतलहर शुरू हो सकती है. इस साल यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. प्रदेश के कुछ जगहों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री तक जा सकता है. आने वाले 2 -4 दिनों से ही हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है. आइए देखते हैं आज यूपी के बड़े शहरों में मौसम कैसा है?


लखनऊ


लखनऊ में आज सुबह-सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी. आंशिक रूप से बादल भी छाए रहने का अनुमान है. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 192 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.


वाराणसी


वाराणसी में भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. आज मैक्सिमम तापमान 29 और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर 245 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 160 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस  रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 169 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. एक्यूआई खराब स्तर पर 211 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 180 दर्ज किया गया है.


मेरठ


मेरठ में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 236 दर्ज किया गया है.


आगरा


आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. हवा में प्रदूषण बहुत ज्यादा है और एक्यूआई 302 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


PM Modi in UP: पीएम मोदी बोले- हमारी सरकार ने सैनिक स्कूलों में बेटियों के एडमिशन की शुरुआत की


UP Election 2022: सत्ता में वापसी के लिए संतों को साधने में जुटी BSP, सतीश चंद्र मिश्रा ने साथ में किया भोजन