UP Top Cities Weather and Pollution Report Today: दिल्ली की जहरीली हवा की हर जगह बात होती है लेकिन इस समय यूपी के भी कई शहरों में वायु प्रदूषण का कहर है. राज्य में ठंड तो बढ़ ही रही है, साथ ही प्रदूषण का स्तर भी काफी ज्यादा हो गया है. यूपी के बड़े शहरों में तो और भी बुरा हाल है. एयर क्वालिटी इंडेक्स सभी शहरों में बहुत खराब है. ऐसे में अगर यही स्थिती बनी रहती है तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं. वहीं मौसम के तापमान में भी परिवर्तन हो रहे हैं. अधिकतम तापमान में कोई खास गिरावट नहीं हुई है, लेकिन न्यूनतम तामपान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. दूसरी तरफ कोहरा और धुंध का भी प्रकोप जारी है. आइये एक नज़र डालते हैं यूपी के बड़े शहरों में आज क्या है मौसम और प्रदूषण का हाल?
लखनऊ
लखनऊ में सुबह कोहरा और धुंध रहने के बाद दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 319 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन उससे पहले सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 28 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 322 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में भी आसमान साफ रहेगा. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्रयागराज में भी वायु प्रदूषण से बुरा हाल है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 330 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
यूपी के दूसरे बड़े शहरों की तरह कानपुर में भी सुबह में कोहरा और धुंध का प्रोकप रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 319 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 315 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में आज बादल छाए रहेंगे. सुबह में कोहरा और धुंध भी है. अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 317 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिन में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 307 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध रहने का बाद मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 283 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-