UP Weather and Pollution Today: यूपी में आज से मौसम में होगा बड़ा बदलाव, जहरीली हवा से थोड़ी सी राहत
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में ये बदलाव दिखेगा. इस बारिश की वजह से से ठंड में इजाफा होगा तो छाई धुंध छट सकती है. यूपी के कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में है.
UP Top Cities Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके साथ-साथ हवा 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में 2 और 3 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 2 दिसंबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा लेकिन, 3 दिसंबर से मौसम में बदलाव हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में ये बदलाव दिखेगा. इस बारिश की वजह से से ठंड में इजाफा होगा तो छाई धुंध छट सकती है. यूपी के कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में है. हालांकि बीते कुछ समय में कई शहरों में राहत मिली है. आइये जानते हैं आज यूपी के बड़े शहरों में क्या है मौसम और प्रदूषण का हाल
लखनऊ
आज लखनऊ में सुबह-सुबह कोहरा और धुंध रहने के बाद मौसम साफ हो जाएगा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है और अब खराब श्रेणी में एक्यूआई 257 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वारणसी में भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. आज मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब रिकॉर्ड किया गया है और 302 है.
प्रयागराज
लखनऊ-वाराणसी के तरह प्रयागराज में भी सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा. मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 245 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 237 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई खराब स्तर पर 237 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 220 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 183 रिकॉर्ड किया गया है.
आगरा
आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 285 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Farm Laws Repeal Bill: किसानों के लिए अखिलेश यादव का बड़ा एलान, कृषि कानूनों की वापसी पर कही ये बात
UP Election 2022: जानिए- CM योगी आदित्यनाथ ने किसे बताया भस्मासुर? लोगों से की सतर्क रहने की अपील