Bakra Eid 2021: यूपी में बकरीद पर 50 से ज्यादा लोगों को इकठ्ठा होने की इजाजत नहीं, पढ़ें गाइडलाइंस
योगी सरकार ने यूपी में बकरीद को लेकर गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस के मुताबिक, ईद के किसी भी आयोजन में 50 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की मंजूरी नहीं होगी.
Guidelines for Bakra Eid: देशभर में कल ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. ईद को लेकर योगी सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है.
कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार बकरीद पर भी सख्ती रखने का निर्देश दिया है. ईद के दौरान किसी भी जगह पर 50 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को बकरीद पर गोवंश व ऊंट की कुबार्नी न हो, ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी जानवरों की कुर्बानी की मनाही होगी. गाइडलाइंस में कहा गया है कि जानवरों की कुबार्नी चिन्हित स्थलों व निजी परिसरों में की जाए. कुबार्नी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए.
धर्मगुरुओं की अपील
वहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कोरोना संक्रमण के कारण बकरीद की नमाज मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करने की अपील की है. प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने कहा कि बकरीद को देखते हुए सभी से अपील है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. खुली जगह पर कुबार्नी करने की बजाय बंद जगह पर करें. उन्होंने बताया, साफ-सफाई का भी ख्याल रखें और मस्जिदों में भीड़-भाड़ न करें, अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें. वहीं, इमाम ऐशबाग ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कुबार्नी के फोटो सोशल मीडिया पर न डालने को कहा है.
बता दें कि 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजकर 30 मिनट तक अदा करने की तैयारी है. बकरीद के दिन सुबह में नमाज अदा करने के साथ ही ईद मनाने की शुरुआत हो जाती है.
ये भी पढ़ें:
Cabinet Expansion in UP: योगी मंत्रिमंडल का विस्तार अगले हफ्ते तय, 5 से 7 नए चेहरों को किया जाएगा शामिल
मुनव्वर राणा के इस बयान पर भड़के अयोध्या के संत, बोले देश विरोधी ताकतों के साथ करते हैं काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)