Petrol Diesel Price in Uttar Pradesh: जानिए- यूपी के लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, कानपुर, आगरा और गोरखपुर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट
Petrol Diesel Price in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है यानी कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब ईंधन के दाम इतने दिनों तक नहीं बदले गए हैं.
![Petrol Diesel Price in Uttar Pradesh: जानिए- यूपी के लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, कानपुर, आगरा और गोरखपुर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट Know- What are the rates of petrol and diesel in Lucknow, Varanasi, Meerut, Kanpur, Agra and Gorakhpur in UP today Petrol Diesel Price in Uttar Pradesh: जानिए- यूपी के लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, कानपुर, आगरा और गोरखपुर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/2315b39fcd018f1bf137f6e78e8b047c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price in Uttar Pradesh: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी कर दिए हैं. आज 7 दिसंबर को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नही हुआ है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ईंधन की कीमत स्थिर बनी हुई है. वैसे बता दें कि दिवाली के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की कीमत आम आदमी की राहत दे रही हैं. वहीं बात करें देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की तो यहां ईंधन की कीमत आज भी अपरिवर्तित हैं. चलिए जानते हैं यूपी के प्रमुख शहरों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी.
यूपी के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के ये हैं दाम
- लखनऊ – पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर
- गोरखपुर- पेट्रोल 95.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.20 रुपये प्रति लीटर
- मेरठ- पेट्रोल 94.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर
- आगरा- पेट्रोल 95.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर
- कानपुर - पेट्रोल 94.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.49रुपये प्रति लीटर
- वाराणसी- पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.63 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद- पेट्रोल 94.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.49 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 95.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.82 रुपये प्रति लीटर
हर रोज सुबह 6 बजे बदलती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड या IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है.सुबह 6 बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाते हैं. गौरतलब है कि तेल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन व अन्य टैक्स जोड़ने के बाद इसके दाम दोगुने हो जाते हैं.
घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)