यूपी में कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या है जनता की राय, एबीपी न्यूज ने जाना लोगों का मूड
उत्तर प्रदेश में कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए सरकार प्लानिंग कर रही हैं. इसी सिलसिले में सीएम योगी आदित्यनाथ आज बैठक भी करने वाले हैं. उधर, वैक्सीन को लेकर यूपी की जनता क्या सोचती है. इसको लेकर एबीपी न्यूज ने कुछ लोगों से बातचीत की.
लखनऊ. कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां भी जोरों पर हैं. प्रदेश में लोगों को वैक्सीन कैसे लगे इसको लेकर लगातार रणनीति बन रही है. सीएम योगी आज संपूर्ण वैक्सीनेशन प्रोसेस की समीक्षा भी करने वाले हैं. लोग भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस महामारी का कोई इलाज आये और जीवन फिर से पहले की तरह सामान्य हो. वैक्सीन को लेकर कई लोगों के मन में सवाल भी हैं और सुझाव भी. एबीपी गंगा ने इसी को लेकर कुछ लोगों से बातचीत की. आप भी जानिए वैक्सीन को लेकर लोगों के जेहन में क्या कुछ चल रहा है.
"गरीबों के लिए मुफ्त हो वैक्सीन" छात्र अलंकृता त्रिपाठी का कहना है कि कुछ लोगों के मन मे वैक्सीन को लेकर पूरा विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे ट्रायल के बाद ही वैक्सीन आ रही है, इसीलिए लोगों को डरना नहीं चाहिए. वहीं, साक्षी सचान कहती हैं कि जैसे ही उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए कहा जायेगा लगवा लेंगी. उन्हें वैक्सीन पर पूरा भरोसा है. साक्षी का कहना है कि गरीबों के लिए वैक्सीन मुफ्त होनी चाहिए.
इसके अलावा अलीमा मेहंदी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर काफी इंतजार कर लिया है. अब ये जल्द से जल्द आ जानी चाहिए. हालांकि, अथवान्त मिश्र का कहना है कि उनको विश्वास तो है, लेकिन फिर भी शुरुआत में ही वैक्सीन लगवाना पसंद नहीं करेंगे.
"दूसरों पर असर देखने के बाद लेंगे फैसला" निजी कंपनी में जॉब करने वाली मेघना कहता है कि वैक्सीन की कीमत 100 से 200 रुपये के बीच होनी चाहिए. वहीं, शिक्षक अभिषेक कहते हैं कि वो दूसरे लोगों पर वैक्सीन का असर देखने पर ही इस पर फैसला लेंगे. वहीं नेहा चतुर्वेदी का कहना है कि उनको होमियोपैथ और आयुर्वेद पर अधिक भरोसा है. अगर बहुत जरूरत न हुई तो शायद वैक्सीन नही लगवाएंगी.
ये भी पढ़ें: